Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ओवरऑल लुक को खूबसूरत बनाते हैं अलग-अलग वैराइटी वाले ये लहंगे

lehenga motifs

लहंगा

लाइफ़स्टाइल डेस्क। शादी में हर किसी की नजरें बस दुल्हन पर ही टिकी होती हैं। इसलिए उसकी हर कोशिश होती है अपने इस स्पेशल दिन सबसे खूबसूरत नजर आने की। यही वजह है कि इंडियन ब्राइड्स अपने लुक को अलग और खास बनाने के लिए सिर्फ ड्रेसेज़ के साथ ही नहीं उस पर किए जाने वाले वर्क में भी एक्सपेरिमेंट्स कर रही हैं। लहंगे, चोली, दुपट्टे में लेटेस्ट से लेकर पुराने हर एक तरह की एम्ब्रॉयडरी को शामिल किया जा रहा है। जो सिर्फ आउटफिट को ही नहीं आपके ओवर ऑल लुक को खूबसूरत बनाते हैं।

जरदोजी का काम

अगर आप शादी में ग्लैमरस नज़र आना चाहती हैं तो हाथों से बने जरदोजी लहंगे के साथ करें एक्सपेरिमेंट। सिल्क और वेल्वेट फैब्रिक पर मैटल और ग्लिटरी जरी वर्क से सजे ब्राइडल आउटफिट्स को खासतौर से रॉयल लुक के लिए पहना जा रहा है। लहंगे के अलावा जरी ब्लाउज़ भी सिंपल साड़ी के साथ पेयर किए जा रहे हैं। जरदोजी से बने मोर, हाथी, फ्लावर और कमल के फूल उसे हैवी लुक देते हैं।

फुलकारी वर्क

पंजाब के मशहूर फुलकारी वर्क की खासियत होती है कि कपड़ों पर दोनों ओर से एक जैसे ही दिखते हैं। ब्राइट कलर्स पर रंग-बिरंगे धागों से किए गए इस वर्क में मिरर और सितारे भी शामिल किए जाते हैं जो उसे और ज्यादा रिच बनाते हैं। पंजाबी शादियों में पहने जाने वाले सलवार-सूट, दुपट्टों के अलावा अब इंडिया के और कई जगहों पर ब्राइड्स फुलकारी वर्क वाले आउटफिट्स को पहन रही हैं।

गोटा-पट्टी वर्क

गोटा-पट्टी वर्क वाले लहंगे को अलग लुक के साथ ब्राइड्स कर रही हैं कैरी। जो एथनिक ही नहीं इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए भी हैं बेस्ट। राजस्थान का ये खास वर्क मुगलकालीन ब्राइड्स के बीच भी खासा लोकप्रिय था। चोली, दुपट्टों के अलावा गोटा-पट्टी का काम जूलरी और फुटवेयर्स में भी देखा जा सकता है जो उसे ट्रेडिशनल बनाते हैं।

Exit mobile version