Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ये रेखाएं आपको बना सकती हैं लखपति

Heart Line

Heart Line

हर व्यक्ति की किस्मत उसकी हथेलियों में बंद रहती है। हमारे हाथ में मौजूद रेखाएं (Lines) कई बातों का संकेत करती है। भविष्य की बातों को लेकर हमारी किस्मत में क्या-क्या है इन सभी बातों का जिक्र हथेली में छुपा होता है।

कामयाबी से लेकर असफलता तक की बातें हाथ में रेखाओं (Lines) से लिखी होती है। हस्त रेखा शास्त्र के मुताबिक, हर व्यक्ति का जीवन, आर्थित स्थिति और अन्य बातों का पता लगाया जा सकता है। व्यक्ति का भविष्य उसके भाग्य रेखा को देखकर जान सकते हैं।

  1. सीधी भाग्य रेखा– हस्तरेखा ज्योतिष के मुताबिक, जिन लोगों की भाग्य रेखा सीधा शनि पर्वत तक जाती है। ऐसे लोग काफी भाग्यवान होते हैं। इस तरह के लोगों का समाज में बहुत ही सम्मान होता है। इतना ही नहीं उन्हें पैसों की भी तंगी कभी नहीं रहती है।
  2. भाग्य रेखा– हस्तशास्त्र में कलाई से शुरू होकर मध्यमा उंगली तक जा रही रेखा को भाग्य रेखा कहा गया है। यह रेखा हर किसी की अलग-अलग होती है। किसी की भाग्य रेखा सीधी जाती है तो किसी की बीच में कटी हुई होती है। हस्तशास्त्र ज्योतिष के मुताबिक, सभी रेखाओं का अर्थ अलग-अलग होता है।
  3. बंटा हुआ भाग्य रेखा– अगर किसी व्यक्ति की भाग्य रेखा मध्यमा उंगली से हटकर तर्जनी उंगली तक पहुंच रही है तो ऐसे व्यक्ति दूसरों की मदद करने वाले होते हैं। हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसे व्यक्ति काफी दानवीर भी होते हैं।
Exit mobile version