Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुल्हन की मेकअप किट में जरूर होने चाहिए ये लिपस्टिक शेड, लगेंगी और भी खूबसूरत

Lipstick

Lipstick

शादी के फंक्शन में दुल्हन (Bride) का लुक सबसे ज्यादा मायने रखता है, और शादी के बाद भी हर किसी की नजर नई दुल्हन पर ही होती है और इसके लिए हर चीज पर ध्यान देना जरूरी है. मेकअप (Makeup) में लिपस्टिक (Lipstick) की बात करें तो इसका सही शेड आपके लुक में चार चांद लगा सकता है तो बिगाड़ भी सकता है. एक बार जब आप शादी के फंक्शन के लिए ड्रेस को चुन लें तो उसके अनुसार सही लिप शेड का चुनाव करें. आइए जानते हैं कि दुल्हन को अपनी मेकअप किट में कौनसे लिपस्टिक शेड (Lipstick Shades) जरूर रखने चाहिए.

क्लासिक रेड शेड

लिपस्टिक के रेड शेड को सदाबहार माना जाता है. यह वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक हर तरह की ड्रेस के साथ बेहद ही खूबसूरत लगता है. आजकल बाजार में कई तरह के फॉर्मूले वाली रेड लिपस्टिक मौजूद है. इसमें क्रीमी, मैट, फ्रॉस्ट फिनिश और शिमर आदि शामिल है. क्लासिक चेरी या रूबी रेड शेड्स नई दुल्हन सेलेक्ट कर सकती हैं. वहीं, कूल-टोन स्किन पर रसभरी रेड शेड ज्यादा अच्छा लगेगा.

ब्राउन शेड

अगर आप किसी ड्रेस के साथ स्मोकी आईज रखने वाली हैं, तो उसके साथ ब्राउन शेड आपको एलिगेंट लुक देगा. यह लिप शेड लाल या गुलाबी लहंगे, साड़ी और यहां तक ​​कि स्टाइलिश गाउन के साथ भी जंचेगा. लाइट स्किनटोन पर रेड-ब्राउन या मौविश-ब्राउन शेड काफी अच्छे लगते हैं. डार्क स्किनटोन के लिए कॉफी या टैन शेड का इस्तेमाल किया जा सकता है.

पर्पल लिपस्टिक (Lipstick)

अगर आपको शादी में कुछ नया ट्राई करना है तो क्लासिक रेड और पिंक शेड को छोड़कर पर्पल जैसे एक्सपेरिमेंटल शेड ट्राई करें. ये वेस्टर्न और इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ अच्छा लगेगा. इसके लिए डार्क मलबेरी शेड, मैजेंटा पर्पल या एक स्मोकी वायलेट शेड के लिए चुना जा सकता है. ये लिपस्टिक आपके लुक में ग्लेमरस का तड़का लगाने के साथ आपको हाईलाइट भी करेंगी.

पिंक लिपस्टिक (Lipstick)

यह सबसे क्लासिक लिपस्टिक शेड में से एक है और लगभग हर ड्रेस के साथ सही लगती है. इसे सगाई, शादी या कॉकटेल पार्टी के लिए चुना जा सकता है. आप अपनी ड्रेस के रंग के आधार पर फ्यूशिया, रोज पिंक, बेबी पिंक या हॉट पिंक जैसे शेड्स का चयन कर सकती हैं. डार्क पिंक लिपस्टिक के साथ रॉयल ब्लू रंग की ड्रेस का कंट्रास्ट काफी अच्छा लग सकता है.

न्यूड लिपस्टिक (Lipstick)

न्यूड लिपस्टिक शेड भी हर दुल्हन के Makeup किट में जरूर होनी चाहिए. आप मैट, ग्लॉसी या शिमरी फिनिश फॉर्मूले वाली न्यूड लिपस्टिक्स का चयन कर सकती हैं. वैसे लेटेस्ट फैशन की बात करें तो लाइट स्किनटोन पर डस्टी पिंक शेड अच्छा लगता है, जबकि डार्क स्किनटोन पर ब्राउन या कारमेल शेड काफी जंचते हैं.

Exit mobile version