Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भगवान विष्णु की उपासना से इन उपायों से मिलेगी सुख-समृद्धि

Lord Vishnu

Lord Vishnu

धर्म डेस्क। अधिक आश्विन शुक्ल पक्ष की एकादशी और रविवार का दिन है। एकादशी तिथि शाम 7 बजकर 47 मिनट तक रहेगी | किसी भी अधिक मास की एकादशी को पुरुषोत्तम एकादशी के नाम से जाना जाता है। पुरुषोत्तम मास में की जाने वाली इस एकादशी के प्रभाव से व्यक्ति समस्त पापकर्मों के बोध से छूट जाता है और अपार सुख-समृद्धि तथा धन-धान्य की प्राप्ति करता है। साथ ही व्यक्ति को हर प्रकार की सिद्धि मिलती है और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।

रविवार शाम 7 बजकर 21 मिनट तक सुकर्मा योग रहेगा। इसके साथ ही रात 8 बजकर 50 मिनट तक रवि योग रहेगा | इसके अलावा रात 8  बजकर 50 मिनट से सोमवार सूर्योदय तक राज योग भी रहेगा ष साथ ही  रात 8  बजकर 50 मिनट तक श्रवण नक्षत्र  रहेगा।

अधिक मास की पुरुषोत्तम एकादशी को हर किसी को भगवान विष्णु के निमित्त कौन-से उपाय करने चाहिए। ग्रह और नक्षत्र की स्थिति के अनुसार सभी लोग यह उपाय करके लाभ उठा सकते है।

अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो आज पीली सरसों के कुछ दाने ले कर  भगवान विष्णु के सामने रखें। अब भगवान के नारायण मंत्र का 51  बार जाप करें। मंत्र इस प्रकार है- ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय ‘ मंत्र जाप के बाद सरसों के दानों को उठा लें और अपने सिर के ऊपर से सात बार उतार कर बहते पानी में बहा दें । आर्थिक तंगी जल्द ही दूर होगी।परिवार में सुख-शांति बनाये रखना चाहते हैं तो आज सवा किलो चने की दाल को परिवार के सभी सदस्यों के हाथों से स्पर्श कराकर किसी जरूरतमंद को देदें। आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।

अगर आप अपने दाम्पत्य संबंधों को बेहतर करना चाहते हैं तो आज दो बांसुरी के जोड़े लेकर भगवान विष्णु के मन्दिर में भगवान के दाहिनी तरफ रख दें। साथ ही दाम्पत्य संबंधों को बेहतर करने की प्रार्थना करें। इसके बाद भगवान के पास रखे दो बांसुरी के जोड़ों में से एक बांसुरी का जोड़ा उठा लें और अपने साथ घर वापिस ला कर उसे अपने कमरे की पूर्व दिशा की दिवार पर क्रॉस करके, यानी दोनों बांसुरी को एक-दूसरे के ऊपर टेढ़ा करके लगा दें। आज ये खास उपाय करने से दाम्पत्य संबंध  बेहतर होंगे।

अगर आपकी विश लिस्ट में कोई विश अधूरी पड़ी है तो आज सुबह स्नान से निवृत्त होकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करें, उनके सामने धूप-दीप जलाएं, पीले पुष्प अर्पित करें , केले के नैवेद्य का भोग लगाएं। आपकी विश विश जल्द ही पूरी होगी।

Exit mobile version