Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चूहों के आतंक से मिलेगा छुटकारा, आज़माएं ये नुस्खे

Rats

Rats

सभी अपने घर को साफ़-सुथरा रखना पसंद करते हैं और कोशिश करते हैं कि घर में किसी प्रकार के जीव-जंतु प्रवेश ना कर जाए, खासतौर से चूहे (Rats)। जी हां, कोई नहीं चाहता हैं कि घर में चूहे घुसे और घर के राशन और सामान को खराब करें।

चूहे (Rats) अपने साथ बीमारियां भी लेकर आते हैं। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए कई लोग बाजार में मिलने वाली दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर घर में बच्चे या पालतू जानवर हो तो इन दवाइयों क सेवन करना खतरे से खाली नहीं हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आसानी से चूहों के आतंक से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में…

पिपरमिंट ऑयल

चूहों (Rats) को पिपरामेंट की गंध पसंद नहीं होती है इसलिए आप इसका इस्तेमाल उन्हें घर से बाहर रहने के लिए कर सकते हैं। आप कुछ कॉटन बॉल्स को प्योर पिपरामेंट एसेंशियल ऑयल में भिगोएं और उन्हें उन जगहों पर रखें जहां पर चूहे अक्सर नजर आते हैं। कुछ दिनों में इन कॉटन बॉल्स को बदलते रहें जिससे उनकी महक दोबारा से तीखी बनी रहे।

तंबाकू

तंबाकू भी चूहों को भगाने का कारगर तरीका है। कटोरी में चुटकी भर तंबाकू लें, जिसमें 2 चम्मच देशी घी मिलाएं। बेसन या मिलाकर गोलियां बना लें, जिन्हें घर के कोनों में रख दें। इन्हें खाते ही चूहे बेहोशी की हालत में घर छोड़कर बाहर निकल जाएंगे।

लौंग

स्वाद में लौंग कड़वा और मसालेदार होता है जिसे चूहों से छुटकारा पाने में हम इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप कुछ साबुत लौंग को कपड़े के टुकड़ों में बांधें और जगह जगह पर रख दें। लौंग के तेल को आप कॉटन में भिगोकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

पिपरमिंट

चूहों (Rats) को पिपरमिंट या पुदीने की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती है। अगर घर में चूहे आतंक मचा रहे हैं तो कॉटन के कुछ टुकड़ों में पिपरमिंट को डालकर उनके होने की संभावित जगह पर रख दें। इसकी दुर्गन्ध से चूहों का दम घुटने लगेगा और वे भाग जाएगें। आप चाहे तो चूहों को भगाने के लिए अपने घर में पुदीने का पौधा भी लगा सकती हैं। इसके अलावा इसके अलावा आप पुदीने की पत्ती या फूल को लेकर कूट लें और इसे चूहे के बिल के पास या आने वाली जगहों के पास रख दें। इसकी गंध को पाकर चूहे तुरंत ही भाग जायेगें।

बाल

आपके घर में भी चूहों का आतंक सा मचा रहता है और आप जल्दी से जल्दी इससे छुटकारा पाना चाहती है, तो आप इसे भगाने के लिए बालों का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। चूहों को भगाने और छुटकारा पाने का यह रामबाण उपाय है। आप इन बालों को चूहे के बिल में फेंक दे, चूहे मानव बाल को देख नहीं पाते और वह वहां से भाग जाते हैं।

लाल मिर्च

खाने में उपयोग की जाने वाली लाल मिर्च चूहों (Rats) को भगाने का सबसे अच्छा और कारगार उपाय है। आपके घर पर जिन जगहों से चूहें का आना-जाना ज्यादा होता है उस जगह पर आप लाल मिर्च के पाउडर को रख दें, इतना करने से ही चूहे घर के अंदर प्रवेश करने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे।

प्याज़

प्याज चूहों (Rats) से मुक्ति पाने का सबसे अच्छा नेचुरल तरीका है। प्याज की गंध बहुत तीखी होती है जिसे चूहे बर्दाश्त नहीं कर पाते है। बस एक प्याज का टुकड़ा और चूहों के छेद के पास या उसके अंदर रख दीजिये और फिर कमाल देखिये।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा आप उन जगहों पर रखें जहां चूहों का अक्सर आना-जाना होता है। बेकिंग सोडा को आप रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह पाउडर को साफ़ कर दें। दो से तीन दिन तक इस विधि दोहराएं।

Exit mobile version