मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा हैं जहां सार्दियां (Winter) जाती हुई दिखाई दे रही हैं. यह बदलता मौसम सेहत के साथ स्किन के लिए भी बहुत घातक होता हैं. सर्दियों के दिनों में स्किन डल और बेजान हो जाती हैं और इस मौसम में लापरवाही बरतने से भी यह परेशानी बनी रहती हैं. चहरे पर निखार (Glow) लाने के लिए इन दिनों में महिलाएं कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन सब व्यर्थ जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल कर चहरे की चमक लौटाई जा सकती हैं. तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में…
अंडे और शहद का मास्क
सर्दियों में अंडे और शहद का मास्क लगाया जा सकता है। इससे न सिर्फ आपकी स्किन कोमल रहती है, बल्कि इससे स्किन भी हेल्दी रह सकती है। इसके लिए शहद और अंडे को मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसके बाद जब यह सूख जाए, तो इसे गुनगुने पानी से धो लें।
मुल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल
सर्दियों में स्किन पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से आपके चेहरे की चमक बढ़ती है। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में आप शहद मिलाकर लगाएं। इसके लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। अब इसमें 1 चम्मच शहद और गुलाबजल मिक्स करें। जब यह अच्छे से मिक्स हो जाए, तो इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इसके बाद करीब 15 मिनट बाद धो लें। इससे आपकी स्किन पर निखार आ सकता है।
दूध से करें स्किन की देखभाल
ठंड में चेहरे पर निखार लाने के लिए आप दूध का इस्तेमाल कर सकते हैँ। दूध के इस्तेमाल से ठंड में खोई हुई चमक वापस आ सकती है। इसके लिए रात में सोने से पहले रुई की मदद से चेहरे पर दूध लगाएं। इसके बाद सुबह अगले दिन से हल्के गुनगुने पानी से साफ करें। इससे आपके स्किन की चमक बढ़ेगी। साथ ही स्किन सॉफ्ट भी रहेगा।
नारियल का तेल
स्किन पर निखार लाने के लिए आप नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल तेल न सिर्फ आपके चेहरे पर चमक लौटा सकता है। बल्कि इससे आपकी स्किन सॉफ्ट हो सकती है। सर्दियों में यह आपके लिए काफी असरकारी हो सकता है।
चावल और तिल का स्क्रब
ठंड में चेहरे की चमक को बनाए रखने के लिए आप चावल और तिल के स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए चावल और तिल को बराबर मात्रा में लें। अब इन्हें किसी बर्तन में भिगोकर रख दें। जब यह अच्छे से भीग जाए, तो इसे पीस लें। नहाने से पहले इसे आप अपने चेहरे और बॉडी पर लगाएं। फिर 2 से 3 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद स्क्रब करें।
चेहरे पर लगाएं टमाटर का फेस पैक
ठंड में चेहरे की चमक (Glow) को बढ़ाने के लिए टमाटर का फेस पैक लगाया जा सकता है। इसके लिए 1 चम्मच टमाटर का रस लें। अब इसमें 1 चम्मच शहद मिला लें। इसके बाद दोनों सामाग्री को अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए, तो इसे धो लें।