Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

OnePlus के इन धुरंधर स्मार्टफोन्स को मिला नया अपडेट, जानने के लिए पढ़े खबर

These one-time smartphones of OnePlus got new update

These one-time smartphones of OnePlus got new update

स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस अपने दो साल पुराने स्मार्टफोन्स के लिए अपडेट जारी कर रही है। रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी अपनी चार स्मार्टफोन- OnePlus 7, OnePlus 7 Pro, OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro को अपडेट करने जा रही है। इन फोन्स में एंड्रॉइड 11 आधारित Oxygen OS 11.0.1.1 पर अपडेट किया जाएगा। इन फोन्स में एंड्रॉइड सिक्यॉरिटी अपडेट्स के साथ कैमरा और सिस्टम की खामियों को दूर किया जाएगा। ठीक हो जाएंगी ये कमियांअपडेट के बाद वनप्लस 7 सीरीज में Google Fi के जरिए कॉल रिसीव करने में आ रही समस्या ठीक हो जाएगी। फोन के तस्वीरें देखने की लोडिंग स्पीड भी बढ़ जाएगी और इनकमिंग कॉल दिखाई देने में होने वाली देरी का खामी भी ठीक हो जाएगी। सीरीज के कई फोन्स में फोन कॉल लगाते समय स्क्रीन लॉक थोड़ा अजीब दिखाई देता था, अपडेट के जरिए इसे भी ठीक किया गया है।

यह अपडेट फोन के 4G नेटवर्क कनेक्शन में भी सुधार करेगा और वाई-फाई सिग्नल की स्टेबिलिटी को बेहतर करता है। इसके जरिए चारों स्मार्टफोन्स में कैमरा में भी बदलाव किया गया है। यह कैमरे में मिरर इफेक्ट की समस्या को ठीक करेगा, जो सेल्फी को रिवर्स इमेज के बजाय मिरर इमेज जैसा बनाता है। इसके अलावा, मैक्रो मोड में जूम करने पर आ रही दिक्कत भी दूर कर दी गई है।

भारत में 6 जून को दस्तक देगा Xiaomi का ये दमदार टीवी, जानिए कीमत

ऐसे अपडेट करें अपना वनप्लस फोन

अगर आपके पास भी वनप्लस 7 सीरीज का कोई फोन है, तो आपको ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट मिल सकता है। आपके फोन को अपडेट मिला है या नहीं, यह देखने के लिए फोन के Settings ऑप्शन में जाएं। अब System ऑप्शन में जाकर System Update पर टैप करें। अब फोन चेक करके बताएगा कि अपडेट उपलब्ध है या नहीं। अगर अपडेट उपलब्ध है तो इसके नीचे दिए गए Download & Install Now ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

Exit mobile version