Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शादी में एंजॉय करने के लिए आउटफिट्स के ये ऑप्शन हैं एकदम बेस्ट

wedding outfit

wedding outfit

लाइफ़स्टाइल डेस्क। वेडिंग ड्रेस का सिर्फ शादी के दिन पहने जाने वाले आउटफिट्स पर ही खत्म नहीं होता बल्कि अब इसमें बैचलर पार्टी से लेकर रिसेप्शन तक के ड्रेसेज़ को कवर किया जा रहा है। आज की ब्राइड्स शादी से जुड़े हर पल को भरपूर जीना और हर पल खास दिखना चाहती हैं। तो ऐसे में आउटफिट्स के क्या ऑप्शन दे सकते हैं लुक में वैराइटी, जानेंगे इसके बारे में..

सिर्फ दूल्हे ही नहीं अब दुल्हनें भी शादी से पहले बैचलर पार्टी सेलिब्रेट करने लगी हैं। लेकिन जहां दूल्हों का फोकस एंजॉयमेंट पर होता है वहीं दुल्हनों का मौज-मस्ती के साथ स्टाइल पर भी। तो ऐसे मौके के लिए ड्रेस ऐसी हो जिसे ज्यादा संभालना न पडे और जिसे पहन कर आप पूरी तरह एंजॉय कर सकें।रॉयल ब्ल्यू या गोल्ड जैसे किसी ब्राइट कलर का फिश कट गाउन इस मौके के लिए एकदम मुफीद रहेगा। इस लुक के साथ ज्यूलरी कम से कम पहनें।

इंगेजमेंट पर सोबर लुक ज्यादा सही लगेगा और लुक में भी वैराइटी नज़र आएगी। तो इस मौके पर हल्के ग्लैम टच वाला लुक अपनाएं। चाहें तो एंब्रायडरी वाले लहंगे के साथ सीक्वेंड ब्लाउज और नियॉन कलर्ड दुपट्ट्टा कैरी करें। या नियॉन बॉर्डर वाली कोई लाइट कलर की साड़ी पहनें। इस लुक के साथ कोई एक बोल्ड ज्यूलरी पीस कैरी कर उसे अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाएं। फिर चाहे वह बीडेड नेकलेस हो या ड्रॉप इयररिंग्स। हाई हील सैंडल्स पहनें।

अपनी वेडिंग के संगीत फंक्शन में दुलहन डांस न करे, तो कुछ अधूरा-सा लगेगा। संगीत की रस्म के दौरान ब्राइट कलर्स के परिधान पहनें। इन दिनों स्ट्रेट ड्रेसेज की जगह वॉल्यूम ड्रेसेज का ट्रेंड है। वॉल्यूम लहंगा गाउन या लहंगा इस मौके के लिए परफेक्ट रहेगा। इस लुक के साथ आप एंटीक ज्यूलरी भी कैरी कर सकती हैं। पर ध्यान रहे, कि ज्यूलरी पीसेज भी बहुत ज्यादा न हों, वरना ये आपके लुक को गॉडी बना देंगे।

Exit mobile version