Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेलवे की नौकरी पाकर भी ये लोग बेरोजगार, किया विरोध प्रदर्शन

railways

रेलवे भर्ती

प्रयागराज| प्रशिक्षण जल्द शुरू कराने की मांग को लेकर असिस्टेंट लोको पायलट के लिए चयनित 300 से अधिक युवाओं ने मंगलवार को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय द्वार के सामने मौन प्रदर्शन किया।

युवा जल्द प्रशिक्षण शुरू कराने की मांग कर रहे थे। देश के अलग-अलग हिस्से से आयु युवा सुबह 10 बजे सूबेदारगंज स्थित उत्तर मध्य मुख्यालय पहुंचे और हाथ में बैनर लेकर प्रदर्शन करने लगे। सैकड़ों युवाओं को बाहर प्रदर्शन होने की सूचना मिलते ही उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों में खलबली मच गई। मुख्यालय के बाहर बैठे युवाओं के चारों तरफ आरपीएफ का पहरा लगा दिया गया।

राहुल का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- ईवीएम हो या एमवीएम महागठबंधन ही चुनाव जीतेगा

सुबह 11 बजे दो युवाओं को मुख्यालय के अंदर बुलाया गया और अधिकारियों ने बात की। युवाओं का कहना था कि पिछली जनवरी को उनके चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद प्रशिक्षण के लिए नहीं बुलाया जा रहा है। मंगलवार को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय द्वार के सामने मौन प्रदर्शन किया। जबकि देश के अन्य जोनों में चयनित अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त करने लगे हैं। अधिकारियों ने युवाओं की मांग सुनने के बाद कोरोना की गाइडलाइन जारी होने के बाद प्रशिक्षण शुरू कराया जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार प्रशिक्षण देने की अभ्यर्थियों से बात हुई है।

असिस्टेंट लोको पायलट की ट्रेनिंग के लिए आए युवाओं का कहना था कि रेलवे की नौकरी पाकर भी बेरोजगार हैं। परीक्षा की सभी प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब प्रशिक्षण शुरू हो तो पगार मिलने लगे। प्रसिक्षण नहीं तो पगार नहीं।

उत्तर मध्य रेलवे

Exit mobile version