Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पर्यटकों को आकर्षित करती हैं नवाबों के शहर, खूबसूरती देखकर आप भी हो जाएंगे फिदा

Safe Cities

18 districts of UP including Lucknow will become safe cities

जब भी कभी कुछ शहरों की बात की जाती हैं तो वहां से जुड़ी चीजों की छवि से उन जगहों की याद बन जाती हैं। ऐसा ही एक शहर हैं लखनऊ (Lucknow) जिसे नवाबों के शहर के नाम से भी जाना जाता हैं। लखनऊ अपने साहित्य, संस्कृति और वास्तुकला के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां का चप्पा-चप्पा अपना इतिहास बताता हैं।

लखनऊ (Lucknow) को अपने रहन-सहन के साथ खानपान के लिए भी विशेष तौर पर जाना जाता हैं। लखनऊ में घूमने की कई जगहें हैं जो अपनी खूबसूरती से हर साल देश और दुनिया से लाखों पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है। हम आपको आज लखनऊ की कुछ दर्शनीय और घूमने लायक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जाने का मन आप भी बना सकते हैं। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में…

मीना बाज़ार

वैसे तो लखनऊ (Lucknow) में छोटी बड़ी कई तरह की मार्केट्स हैं, जिसमें से एक है ‘जनपथ मार्केट’, इसे मीना बाज़ार के नाम से भी जाना जाता है। जनपथ मार्केट लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित है, इस जगह को इस शहर का दिल कहा जाता है। जनपथ मार्केट लखनऊ में सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगहों में से एक है। इस मार्केट में दर्जनों छोटी बड़ी दुकानें हैं, जिससे यह मार्केट यहाँ के युवाओं में भी काफी लोकप्रिय है। इस मार्केट में आपको लखनऊ की खासियत चिकन के कपड़ों की विस्तृत श्रंखला देखने को मिलेगी। इसके अलावा जनपथ में आप बेहतरीन किस्म की ज्वेलरी भी खरीद सकते हैं। जनपथ मार्केट की सबसे बड़ी खासियत है मोल-भाव, साथ ही आप यहाँ कई प्रकार के स्ट्रीट फूड्स का भी मज़ा ले सकते हैं।

बड़ा इमामबाड़ा

बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। इस स्मारक का निर्माण लखनऊ के नवाब ने करवाया था इसलिए इस स्मारक का नाम लखनऊ (Lucknow)  के नवाब के नाम पर रखा गया। यह स्थान मुस्लिमों का पवित्र धार्मिक स्थल है जहां पर मुस्लिमों के प्रमुख त्योहार पर भारी मात्रा में श्रद्धालु आते हैं। अगर आप लखनऊ की सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक जगहों पर घूमना चाहते हैं तो इस स्थान को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।

लखनऊ चिड़ियाघर

लखनऊ चिड़ियाघर या लखनऊ जू (Lucknow Zoo) शहर के केद्र में स्थित घूमने की एक अच्छी जगह है जो वन्यजीव उत्साही लोगों का सबसे पसंदिता अड्डा है। यह विशाल चिड़ियाघर 71.6 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है जिसको 1921 में वेल्स के राजकुमार हिज रॉयल हाइनेस की यात्रा की याद में स्थापित किया गया था। लखनऊ चिड़ियाघर में रॉयल बंगाल टाइगर, व्हाइट टाइगर, लायन, वुल्फ, ग्रेट पाइड हॉर्नबिल, गोल्डन तीतर और सिल्वर तीतर जैसे कुछ आकर्षक जानवरों और पक्षियों को उनके प्राकृतिक आवास में देखा जा सकता है। अगर आप लखनऊ शहर की यात्रा के लिए आते हैं तो आपको शहर के इस चिड़ियाघर के जानवरों को देखने जरुर जाना चाहिए।

साइंस सिटी

अगर आप विज्ञान में रुचि रखते हैं तो आप को लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में बने इस पार्क को देखने जाना चाहिए। ब्रह्मांड और मेडिकल साइंस से जुड़ी रोचक जानकारी आप यहां पर देख सकते हैं। इसके अलावा यहां पर एक संग्रहालय भी मौजूद है। साइंस सिटी लखनऊ के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है अपनी लखनऊ यात्रा के दौरान इस स्थान को देखना नहीं भूले।

अंबेडकर मेमोरियल पार्क

अंबेडकर मेमोरियल पार्क लखनऊ का प्रमुख पर्यटन स्थल है जिसका निर्माण भीमराव अंबेडकर कांशी राम और इन जैसे अन्य लोगों की याद में बनाया था जिन्होंने समानता और मानवीय न्याय के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया था। सात अरब रुपये के बजट के साथ बना यह पार्क लखनऊ में देखने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

दिलकुशा कोठी

दिलकूशा कोठी का निर्माण मेजर गोर ने लगभग सन् 1800 में करवाया था। यह कोठी पहले एक शिकार लॉज हुआ करता था जिसको बाद में एक महल में बदल दिया गया। प्राचीन समय में युद्ध के दौरान इस महल ने कई बड़े प्रभावों का सामना किया था जिसकी वजह से इसकी कुछ दीवार ही सही है। इतिहास प्रेमियों द्वारा इस स्थान को काफी पसंद किया जाता है।

फिरंगी महल

लखनऊ में देखने लायक जगह फ्रांसीसी व्यवसायी नील से सबंधित होने के बाद, फिरंगी महल को शाही फरमान के तहत सरकारी खजाने में बदल दिया गया था। जिसे बाद में औरंगज़ेब के सलाहकार और उनके भाई द्वारा एक इस्लामिक स्कूल के रूप में विकसित कर दिया गया था।

चंद्रिका देवी मंदिर

चंद्रिका देवी मंदिर लखनऊ का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है जो आशियाना लखनऊ में स्थित है। चंद्रिका देवी मंदिर हिंदू देवी चंडी को समर्पित है जो काली, लक्ष्मी और सरस्वती का संयुक्त रूप है। इस मंदिर के परिसर में एक तालाब भी स्थित है जहां पर शिव की एक प्रतिमा स्थापित है। इस मंदिर में रोज भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है

Exit mobile version