Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

30 घंटे बैटरी बैकअप के साथ भारत में लॉन्च हुए Mivi के ये दमदार ईयरबड्स

Mivi launched in India with 30 hours of battery backup

Mivi launched in India with 30 hours of battery backup

घरेलू कंपनी Mivi ने अपने नए ट्र वायरलेस ईयरबड्स Mivi DuoPods A25 को बाजार में पेश कर दिया है। Mivi DuoPods A25 की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। Mivi DuoPods A25 का मुकाबला, पीट्रोन और बॉट जैसी कंपनियों के ईयरबड्स से होगा। Mivi DuoPods A25 की बिक्री Mivi.in और Amazon से हो रही है। DuoPods A25 को कंपनी ने लोगों की डेली लाइफ की जरूरतों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 30 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। चार्जिंग केस से निकालने के बाद Mivi DuoPods A25 अपने आप ऑन हो जाएगा। Mivi DuoPods A25 में मीडिया कंट्रोल के लिए टच दिया गया है। टच की मदद से यूजर्स कॉल रिसीव करने से लेकर म्यूजिक बदलने तक का काम कर सकेंगे। मिवी के इस बजट ईयरबड्स में एक्टिव नेटिव वॉयस असिस्टेंट भी है यानी आप फोन को टच किए बिना गूगल और सिरी असिस्टेंट को ऑन कर सकते हैं।

बेहतर कॉलिंग के लिए दोनों बड्स में माइक्रोफोन दिए गए हैं। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए Mivi DuoPods A25 को IPX4 की रेटिंग मिली है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इसे ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और रेड कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है।

Samsung का Galaxy M52 जल्द हो सकता है लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन

बता दें कि Mivi इंडिया ने पिछले महीने ही अपनी ऑडियो पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए Mivi Collar Classic नेकबैंड भारत में लॉन्च किया है। Mivi Collar Classic की कीमत 999 रुपये रखी गई है। इसकी बैटरी को लेकर 24 घंटे के प्लेबैक का दावा है। Mivi Collar Classic को लेकर कंपनी का दावा है कि अपनी प्राइस रेंज में यह सबसे अधिक बैटरी बैकअप वाला नेकबैंड है। Collar Classic में बेहतर कॉलिंग के लिए MEMS माइक दिया गया है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 है। इसमें म्यूजिक आदि कंट्रोल करने  के लिए तीन बटन दिए गए हैं जिनमें प्ले, पॉज, एसेप्ट, रिजेक्ट आदि शामिल हैं। इसमें कॉलिंग के लिए इन-बिल्ट माइक दिया गया है। इसके अलावा इसमें वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट है।

 

Exit mobile version