Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UP Constable Exam: पहली पाली की परीक्षा समाप्त, पूछे गए थे ये प्रश्न; देखें कैसा आया पेपर

UP Constable Exam

UP Constable Exam

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Constable Exam) पहले दिन पूरी सख्ती के साथ आयोजित की गई। अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया। जूत उतरवाकर तलाशी ली गई। पहले दिन की पहली शिफ्ट में प्रयागराज में परीक्षा केंद्र से निकले अधिकांश अभ्यर्थियों ने कहा कि प्रश्न पत्र आसान था। कइयों ने पेपर को औसत बताया। उन्होंने कहा कि सामान्य ज्ञान के प्रश्न आसान थे।

पेपर में जीएसटी, विश्व डाक दिवस, इंडियन नेशनल कांग्रेस, गृह मंत्रालय का प्रमुख, आतंकवाद, थंडर ड्रैगन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आदि से जुड़े प्रश्न पूछे गए। बहुत से अभ्यर्थियों ने बताया कि रीजनिंग के प्रश्नों को पढ़ने में लंबा समय लगा। प्रश्न का साइज बड़ा था।

– भारत के किस पड़ोसी देश को थंडर ड्रैगन की भूमि के नाम से जाना जाता है?

– निम्न में कौन सा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है?- फेसबुक, गूगल, ट्विटर व इंस्टाग्राम।

– क्रोएशिया की राजधानी कहा हैं

– इंडियन नेशनल कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी।

– विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है।

– वित्तीय स्थिरता बोर्ड एफएसबी क्या करता है?

– संविधान का कौन सा भाग राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत से जुड़ा है

– पल्लव राजवंश की राजधानी कहां थीं

– कौन सी रेखा फ्रांस और जर्मनी के बीच है।

– पुस्तक ए लाइफ मिसस्पेंट किसके द्वारा लिखी गई थी

UP Constable Exam: पेपर लीक की अफवाह फैलाने पर सपा नेता पर एफआईआर

– 1946 के विमुद्रीकरण के दौरान आरबीआई का गवर्नर कौन था

– आसमान के नीलेपन का कारण क्या है

– चिकनकारी कढ़ाई शैली की उत्पत्ति यूपी में कहां से हुई।

– महासागरी अम्लीकरण का प्रमुख कारण क्या है ?

– रमन सुब्बा राव जिनका हाल में निधन हुआ, किस खेल से जुड़े थे

– बीआरई की फुल फॉर्म क्या है।

– एनएचआरसी की फुल फॉर्म क्या है

– अफ्रीका के आरपार दौड़ने वाले पहले व्यक्ति कौन थे।

– प्रेमसागर किसकी रचना है।

– प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी का नाम क्या है।

– परमाणु ऊर्जी के उत्पादन के लिए कौन सा तत्व जरूरी है।

– द स्कार्लेट लेटर किसने लिखी।

– जीएसटी का ब्रांड एम्बेसडर किसे चुना गया।

कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा, 15000 मोबाइल सर्विस लांस पर

– विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) किस मंत्रालय के तहत आता है।

– नोएडा यूपी के किस जिले में आता है।

– जीएसटी पंजीकरण केलिए थ्रेशोल्ड सीमा क्या है

— पहली बार राष्ट्रीय कृषि नीति कब घोषित की गई?

– भारत का पहला हवाई अड्डा कहां पर स्थित था?

– निम्न सीरीज में गलत संख्या ज्ञात कीजिए
1, 12, 144, 1782, 20736

ए. 12. बी. 20736, सी. 1782 . डी 144

– अगर आप शुरुआत में पश्चिम की ओर मुंह करके 270 डिग्री दक्षिणावर्त मुड़ते हैं तो अब आप किस दिशा में मुंह करके खड़े हैं ?
पूर्व, दक्षिण., पश्चिम या उत्तर पश्चिम।

– निम्न में से कौन सी आकृति बाकी से अलग है ?

वर्ग, गोला, वृत, त्रिकोण

Exit mobile version