Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पिंपल्स से निजात दिलाएंगे ये उपाय

Facial Spots

Facial Spots

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश पर तब पानी फिर जाता हैं जब चेहरे पर पिम्पल (Pimples) निकल आते हैं। पिंपल निकलने की समस्या बेहद आम हो गई है, खासतौर से गर्मियों के दिनों में यह और बढ़ जाती हैं। कई बार ऐसा होता है क‍ि क‍िसी खास मौके से ठीक एक द‍िन पहले आपकी स्किन पर एक बड़ा सा पिंपल (Pimples) न‍िकल आता है ज‍िसे न तो आप मेकअप से ढक सकते हैं और न उसके दर्द से बच सकते हैं।

ऐसे में आप पुराने समय के दादी-नानी के कुछ ऐसे उपाय रहे हैं जो कि रात भर में पिंपल्स के बैक्टीरिया को मार देते है और इस समस्या को कम करने में मदद कर सकते है उन्हें अपनाए। ये उपाय पिंपल्स में होने वाले सूजन में भी कमी लाते हैं। आज हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं कैसे पाएं पिंपल्स (Pimples) से निजात।

नीम

नीम की पत्तियाँ एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होते हैं जो चेहरे के पिंपल (Pimples) को हटाने में काफी लाभदायक है। नीम की पत्तियों को पीसकर चेहरे पर लगाएं या नीम की पत्तियों को पानी में उबालें और जब पानी ठंडा हो जाए तब इस पानी से चेहरे को धो लें। यह काफी असरदार उपाय है।

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल को आमतौर पर पिंपल के इलाज के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। इसका इस्तेमाल मुंहासों पर एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण की वजह से किया जाता है। इन्हीं गुणों को देखते हुए मुंहासे की दवा यानी क्रीम व जेल में भी टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। इसी वजह से माना जाता है कि टी-ट्री ऑयल को पिंपल हटाने के घरेलू नुस्खे की तरह इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

लौंग
हम सब जानते हैं लौंग का इस्तेहमाल कई तरह की स्िह-ंन प्रॉब्लेम को दूर करने के ल‍िए क‍िया जाता है। आप लौंग को पीसकर बारीक पाउडर बना लें। अब आपको लौंग में गुनगुना पानी म‍िलाकर चेहरे पर लगाना है। ठीक प‍िंंपल वाली जगह पर पेस्टा लगाकर छोड़ दें, सुबह तक प‍िंपल गायब हो जाएगा।

शहद

शहद में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है जो पिंपल से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकती हैं। इसके लिए आपको रात के वक्त पर पिंपल्स वाले एरिया में शहद लगाना होगा और सुबह उठकर उसे धो लें। इससे आपको जल्द पिंपल्स में आराम मिलेगा।

पुदीना

पुदीने का पत्ता सूजन को कम करने और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं। इसे त्वचा पर लगाने से पिंपल्स काफी हद तक कम होते देखे गए हैं। साथ ही ये एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है जो कि पिंपल (Pimples) की सूजन को कम करता है और इसे कम करने में मदद करता है। इसके लिए पुदीने के पत्ते को पीस लें और इसे अपने चेहरे पर लगा लें।

Exit mobile version