Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इन सेविंग स्कीम्स पर सरकार दे रही जबरदस्त ब्याज, बैंकों की FD से अधिक रिटर्न

Investment

Investment

केंद्र सरकार का दावा है कि विभिन्न सेविंग स्कीम्स (Saving Schemes) की मौजूदा ब्याज दरें सरकारी और प्राइवेट बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज से अधिक हैं. पिछले दिनों संसद में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा था कि छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में समय-समय पर बाजार के सेंटिमेंट के अनुसार बदलाव किया जाता है. सरकार कई तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम्स चलाती है. इनमें से प्रमुख- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और किसान विकास पत्र (KVP) हैं.

चुनिंदा स्कीमों की ब्याज दरें बढ़ी थीं

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि चुनिंदा छोटी बचत योजनाओं (Saving Schemes) पर ब्याज दरों को अंतिम बार वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में बढ़ाया गया था. उन्होंने कहा कि छोटी बचत योजनाओं पर लागू होने वाली ब्याज दरें कई कारणों पर निर्भर करती हैं. इस बार के आम बजट के दौरान वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए नई स्कीम महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट शुरू करने का ऐलान किया है.

ये स्कीम दो साल की निवेश अवधि के लिए हैं. इस स्कीम में निवेश की राशि पर सालाना 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए वन टाइम सेविंग स्कीम महिला सम्मान बचत पत्र दो साल के लिए उपलब्ध कराई जाएगी.

सरकार की 12 स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Saving Schemes)

स्मॉल सेविंग स्कीम (Saving Schemes) की ब्याज दरों को हर तिमाही पर रिव्यू किया जाता और इनमें बदलाव भी किया जाता है. जनवरी-मार्च तिमाही के लिए केंद्र सरकार ने 12 छोटी बचत योजनाओं में से 8 की ब्याज दरों में इजाफा किया है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और किसान विकास पत्र पर सरकार ने ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था. किसान विकास पत्र पर फिलहाल 7.2 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.

PPF में निवेश पर कितना मिलेगा ब्याज?

पब्लिक प्रोविडेंट फंड और सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में जनवरी से मार्च तिमाही के लिए कोई बदलाव नहीं हुआ था. पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर 7.1 फीसदी और सुकन्या समृद्धि पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) की मौजूदा ब्याज दर 8 फीसदी है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश पर 7 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.

हर-हर महादेव के उदघोष से गूंज रहा बाबा विश्वनाथ का दरबार, कंकर कंकर शंकर का अद्भुत नजारा

Exit mobile version