Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इन शेयरों ने एक साल की भीतर दिया 260 फीसदी का रिटर्न, खरीदने वाले मालामाल

money

money

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने के शौकीन हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे जिसने मात्र एक साल में 260% से ज्यादा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में अबतक एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयरों ने अपने निवेशकों को 260 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है।

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नाथे’ का पोस्टर हुआ रिलीज

2021 में अब तक इसका रिटर्न 103% रहा है। सितंबर 2020 में एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयर 480 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे जो शुक्रवार 9 सितंबर को 2.19% ऊपर 1880 रुपये पर बंद हुए हैं।

एपीएल अपोलो ट्यूब्स स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब बनाने वाली देश की बड़ी कंपनी है. यह कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है जिनमें प्री-गैल्वनाइज्ड ट्यूब्स, स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब्स, गैल्वनाइज्ड ट्यूब्स, MS ब्लैक पाइप्स और हॉलो सेक्शंस बनाती है.

Exit mobile version