अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने के शौकीन हैं तो आज हम आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे जिसने मात्र एक साल में 260% से ज्यादा रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में अबतक एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयरों ने अपने निवेशकों को 260 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है।
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नाथे’ का पोस्टर हुआ रिलीज
2021 में अब तक इसका रिटर्न 103% रहा है। सितंबर 2020 में एपीएल अपोलो ट्यूब्स के शेयर 480 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे जो शुक्रवार 9 सितंबर को 2.19% ऊपर 1880 रुपये पर बंद हुए हैं।
एपीएल अपोलो ट्यूब्स स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब बनाने वाली देश की बड़ी कंपनी है. यह कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है जिनमें प्री-गैल्वनाइज्ड ट्यूब्स, स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब्स, गैल्वनाइज्ड ट्यूब्स, MS ब्लैक पाइप्स और हॉलो सेक्शंस बनाती है.