नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के राज्यों में बुधवार को भारी बारिश हो सकती है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। घर से बाहर निकलते ही शरीर से पसीना बहने लगता है। साथ दी दिन में तेज धूप भी निकल रही है। इससे लोगों को सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में यदि दिल्ली-एनसीआर में बारिश होती है तो यह राहतभरी खबर होगी।
देश की इस राज्य में 28 सितंबर से खुलेंगे सभी स्कूल, सरकार की गाइडलाइन जारी
मौसम विभाग ने मंगलवार को अनुमान जारी करते हुए कहा है कि बुधवार को दिल्ली-एनसीआरके कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो बंगाल की खाड़ी में बने दवाब क्षेत्र की वजह से दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार बने हैं।
साथ ही मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि दिल्ली-एनसीआर के अलावा अन्य राज्यों में भी बारिश की संभावना बन रही है। उसके मुताबिक 23 सितंबर को बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा और यूपी के कई इलाकों में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है।
बता दें कि इस साल सामान्य से 7 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है, लेकिन उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से 15 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विषय कांबिनेशन की सूची की जारी
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से नहीं हुई बारिश
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई है। उससे तापमान में वृद्धि हो गई है। बता दें कि कल खबर सामने आई थी कि दिल्ली में सितंबर का महीना उमस व गर्मी बढ़ा रहा है। बीते 20 सितंबर यानी संडे को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले पांच वर्षों में सितंबर के महीने का सबसे ज्यादा तापमान था। गर्मी धूप और उमस भरी गर्मी के कारण लोग परेशान रहे।
बिहार के 13 यूनविर्सिटी में 4638 सहायक प्राध्यापकों की होगी नियुक्ति
भारत मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक सितंबर में औसतन सबसे अधिक तापमान रविवार को था, जिससे गर्मी व उमस बढ़ी है। हालांकि 22 व 23 सितंबर को हल्की बारिश होने के आसार हैं। IMD के मुताबिक पिछले 5 वर्षों में सितंबर में अधिक वर्षा वाले दिन और कम औसत तापमान दर्ज किया गया है। इस महीने कम बारिश के दिनों और शुष्क हवाओं के कारण राजधानी में तापमान बढ़ गया है।