Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रिश्ते को खत्म कर देती है आपकी कही गई ये बातें

Spouse

किसी भी रिलेशनशिप (Relationship) को संभालना इतना आसान नहीं होता हैं। आपको रिलेशनशिप के हर मोड़ पर सावधानी बरतनी पड़ती हैं ताकि रिश्ते में अनबन के लिए कोई जगह ना हो, खासतौर से पार्टनर से बात करते वक्त। जी हां, अक्सर देखने को मिलता हैं कि आपके कहे गए कुछ शब्द पार्टनर को बुरे लग जाते हैं और अनबन शुरू हो जाती हैं। कपल्स की बीच नोकझोंक होना आम बात है लेकिन कभी-कभी छोटी सी बात बड़ी बन जाती है। कभी-कभी तो ये बात इतनी बढ़ जाती है कि रिश्ता टूटने की नौबत आ जाती है। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें गुस्से में भी अपने पार्टनर से ना कहे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में…

अपशब्दों से बचना है जरूरी

पार्टनर के साथ काफी करीबी रिश्ता होने पर हम साथ में काफी सहज महसूस करते हैं। आपस में हर तरह की बातें शेयर करते हैं और किसी भी भाषा में बात करने में संकोच नहीं करते हैं। आज-कल गालियां देना भी काफी आम हो चुका है। कई कपल्स भी एक-दूसरे को हंसी-मजाक में गाली दे देते हैं। लेकिन लड़ाई के समय ऐसा करना आपके रिश्ते के लिए बहुत गलत साबित हो सकता है। इससे पार्टनर का ईगो तो हर्ट होगा ही, उसकी नजरों में आपकी इज्जत भी कम हो जाएगी।

नीचा दिखाने वाले कड़वे शब्द बोलना

कपल्स के बीच अपने-अपने परिवार को लेकर कई बार जंग छिड़ जाती है, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं कि आप एक-दूसरे को कड़वी बातें बोलने लगें। आपको यह समझना होगा कि जितना जरूरी आपके लिए आपकी फैमिली है, उतना ही महत्वपूर्ण आपका पार्टनर भी है। इसलिए बहस के दौरान पार्टनर या उसके परिवार को नीचा दिखाने की कोशिश न करें, बल्कि उस वक्त कुछ भी बोलने से बचें। आपके द्वारा बोले गए कड़वे शब्द साथी के मन पर छप सकते हैं और वह अंदर ही अंदर आपसे रिश्ता खत्म करने का फैसला ले सकते हैं।

न करें दोस्तों और परिजनों की बुराई

लड़की हो या लड़का, कोई भी लड़ाई के दौरान अपने परिजनों या दोस्तों की बुराई सुनना कभी पसंद नहीं करता है। इसलिए एक-दूसरे के वीक पॉइंट्स या इस तरह की बातें न करें, जो सामने वाले को तोड़ कर रख दें। अगर आपको पार्टनर से जुड़े किसी रिश्ते से कोई दिक्कत है तो शांत दिमाग से उसके बारे में बात करें। लड़ाई करके दोनों का मूड ऑफ न करें।

लुक्स पर भद्दे कमेंट करना

जब आप किसी के साथ अपने रिश्ते की शुरुआत करते हैं, तो उसके पीछे प्यार या खूबियां मुख्य कारण होता है। ऐसे में बात-बात पर अपने साथी को लुक्स के लिए कमेंट्स करना या ताने देना बिल्कुल भी सही नहीं। आपने जिसे अपने पार्टनर के रूप में चुना है, उससे लुक्स पर जब आप कमेंट करते हैं, तो बेशक उन्हें बुरा लगता है। आपकी ऐसी धारणा देखकर पार्टनर के मन में आपके लिए प्यार और सम्मान खत्म हो सकता है। वहीं वह आपके साथ रिश्ता खत्म करने को लेकर निर्णय भी ले सकता है।

गलत है इल्जामों का खेल

हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते-जाते रहते हैं। उन पर टिके रहकर लड़ाई को आगे बढ़ाते रहना आप ही की बेवकूफी साबित होगी। लड़ाई के दौरान कई बार बातों का होश नहीं रहता है और हम कुछ भी कह-सुन जाते हैं। आप कितने भी बड़े मुद्दे पर लड़ाई कर रहे हों लेकिन अपनी बात को सही साबित करने के चक्कर में पार्टनर पर झूठा इल्जाम लगाने से बचें। आप एक इल्जाम लगाएंगे तो सामने वाला भी चुप नहीं रहेगा और फिर बात संभलने के बजाय बिगड़ती ही जाएगी।

Exit mobile version