Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुरुषों के बैग में ये चीजे होनी ही चाहिए

men fashion

men fashion

अधिकतर लड़कियां अपने ऑफिस बैग में कुछ मेकअप और जरूरी ब्‍यूटी प्रॉडक्‍टस रखती हैं, जो कि रखना सही और जरूरी भी है। लेकिन सिर्फ लड़कियों को ही नहीं, लड़कों को भी कुछ ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट अपने बैग (boy’s bag) में कैरी करना चाहिए।

क्‍या पता आपको कब जरूरत पड़ जाए, हो सकता है आपको ऑफिस से किसी पार्टी या डेट पर जाना पड़ जाए या फिर ऑफिस में रहते ही आपको कुछ जरूरत पड़ जाए। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप अपने बैग (boy’s bag) में एक छोटा सा ग्रूमिंग किट हमेशा रखें। आइए यहां हम आपको बताते हैं लड़कों को किन जरूरी ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट को अपने साथ कैरी करना चाहिए।

फेस वॉश

आपकी ऑफिस स्किनकेयर किट में एक अच्छा फेस वाश होना बहुत अहम भूमिका निभाता है।कई बार आपको सुस्‍ती या चेहरे की डलनेस को दूर करने के लिए ऑफिस में चेहरा धोना पड़ सकता है। जिसके लिए आप एक ऐसा फेसवॉश अपने पास जरूर रखें, जो आपको महका दे।

क्रीम

आप जो भी क्रीम का इस्‍तेमाल करते हैं उसे अपने ऑफिस बैग में जरूर रखें। क्रीम ऐसी हो जो आपको सूट करे खासकर जब आपके चेहरे में पिंपल्‍स या दाग धब्‍बे हों। यह न केवल उनको छिपाने में मदद करेगी, बल्कि यह आपको अचानक प्‍लान होने वाली पार्टी के लिए हमेशा तैयार रखने में मदद करेगी।

परफ्यूम

यह भी आपकी ऑफिस ग्रूमिंग किट का जरूरी हिस्‍सा होता है, क्‍योकि कई बार गर्मी या पसीने के कारण एक बार परफ्यूम काफी नहीं पड़ता।

मॉइस्चराइजर

मॉइस्चराइजर एक ऐसा ब्‍यूटी प्रॉडक्‍ट हे, जो लड़की और लड़के दोनों की ही ग्रूमिंग किट मे होना जरूरी है।

लिप बाम

लिप बाम भी लड़कों की ग्रूमिंग किट का हिस्‍सा है। खुरदुरे होंठ लड़‍कियों के हों या फिर लड़कों के, दोनों ही काफी भद्दे लगते हैं। इसलिए आप अपने होंठों को मुलायम रखने के लिए एक अच्‍छा लिप बाम भी कैरी करें।

Exit mobile version