Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रविवार को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, हो सकता है नुकसान

tips for sunday

tips for sunday

रविवार (Sunday) को सूर्य देवता (Surya Bhagwan) की पूजा की जाती है। इस दिन सूर्य को जल से अर्घ्य देने का विशेष महत्व होता है। साथ ही सूर्य मंत्र का जाप करना भी फलदायी होता है।

रविवार (sunday) को सूर्य मंत्र का 108 बार जाप करने से जीवन में खुशहाली तो आती ही है और साथ ही हर मनोकामना भी पूरी होती है। लेकिन रविवार को कुछ ऐसे काम होते हैं जिन्हे करने से बचना चाहिए।

रविवार को न करें ये काम-

शास्त्रों के अनुसार रविवार को सूर्यास्त से पूर्व नमक का इस्तेमाल करना अशुभ माना जाता है।

रविवार को मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।

रविवार को बाल कटवाना भी अशुभ माना जाता है। साथ ही इस दिन सरसों के तेल की मालिश भी नहीं करना चाहिए।

ध्यान रहे रविवार को गलती से भी दूध न जले।

रविवार को तांबे से बनी वस्तुओं का क्रय-विक्रय करने से बचना चाहिए।

रविवार को नीला, काला और ग्रे रंग को पहनने से बचना चाहिए।

यदि जरुरी न हो तो इस दिन जूते पहनने से भी बचें।

रविवार को सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले सूर्य दर्शन करें और फिर स्नान करें।

यदि आपके घर में झगड़ें ज्यादा होते हैं तो इस दिन ‘ॐ सूर्याय नम:’ मंत्र का जाप मन में अवश्य कीजिए।

Exit mobile version