Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में बढ़ गईं है छिपकली, भगाएगी ये चीजें

Lizard

Lizard

गर्मी के मौसम में छिपकली (Lizard)  का घर की दीवारों पर दिखना आम बात है। बार-बार भगाने के बावजूद भी यह घर में लौट आती है।वैसे तो बाजार से इसे भगाने के लिए बहुत सी विषैली चीजें मिलती है लेकिन उन चीजो से यह मर जाती है, जो की हमे नहीं करना चाहिए । ऐसे में आप घर पर आसानी से मिलने वाली चीजों को यूज कर इसे मारने की जगह घर से भगा सकते है। तो चलिए जानते है उन चीजों उन चीजों के बारे में…

कॉफी पाउडर

छिपकली (Lizard) को भगाने के लिए कॉफी पाउडर में तम्बाकू को मिक्स कर इसकी छोटी-छोटी गोलियां बनाले इन गोलियों को उन जगहों पर रखें जहां छिपकली बार-बार आती हैं। इन्हें वहां रखने से जल्द ही छिपकलियों से छुटकारा मिलेगा।

मोर पंख

जब भी छिपकली (Lizard) भगाने की बात आती है तो उसके लिए मोर पंख का नाम सबसे पहले आता है। असल में छिपकली मोर पंख से डरती है। इसलिए जहां पर मोर पंख होता है वहां छिपकली कभी नजर नहीं आती है।

प्याज

प्याज में बहुत अधिक मात्रा में सल्फर पाया जाता है। इससे आने वाली दुर्गंध छिपकली सहन नहीं कर पाती है। ऐसे में प्याज को छिपकली भगाने के लिए यूज किया जा सकता है।

काली मिर्च पाउडर

पानी में काली मिर्च के पाउडर मिलाएं। फिर इस पानी घर की उन सभी जगह पर छिड़काव करें। इसकी तेज स्मैल छिपकलियां सहन नहीं कर पाती। इसतरह वे घर से भाग जाती है।

अंडे के छिलके

3-4 अंडों के छिलके को इकट्ठा कर घर के कोने या उस जगह पर रखें जहां छिपकलियां ज्यादा आती है। इन्हें देखकर छिपकलियां डरती है।‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ इन छिलकों को 3- 4 हफ्तो में बदलते रहें।

Exit mobile version