नई दिल्ली| सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है और खुद को सीरीज में बनाए रखने के लिए टीम को दूसरे वनडे मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
पहले मैच में जहां टीम के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए, वहीं टीम का बल्लेबाजी क्रम भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। खुद कप्तान विराट कोहली रनों के लिए जूझते नजर आए। ऐसे में अगर भारतीय टीम को सीरीज में वापसी करनी है, तो दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में कुछ बदलाव जरूर करने होंगे। आइए एक नजर डालते हैं कि किन बदलावों के दम पर भारत दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे सकता है।
हार्दिक पांड्या या मनीष पांडे किसको मिलनी चाहिए वनडे टीम में जगह?
मयंक अग्रवाल को पहले वनडे मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज आजमाया गया था, उन्होंने शुरुआत भी अच्छी की, लेकिन रनगित को बढ़ाने के चक्कर में 22 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। दूसरे एकिदवसीय मुकाबले में टीम इंडिया को मुश्किल फैसला लेते हुए मयंक को बाहर बैठाकर मनीष पांडे को टीम में शामिल करना होगा। मयंक की अनुपस्थिती में केएल राहुल शिखर धवन के साथ ज्यादा प्रभावशाली जोड़ीदार नजर आते हैं। राहुल के साथ खास बात यह है कि वह बिना कोई जोखिम उठाए मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाकर रनगित को बरकरार रखना जानते हैं, जिसकी शायद भारत को काफी जरूरत भी होगी। राहुल का रिकॉर्ड बतौर ओपनर हमेशा बढ़िया रहा है।
मनीष पांडे के आने से टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी, क्योंकि श्रेयस अय्यर भी इस समय अपनी फॉर्म को खोज रहे हैं। पांडे के प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा रहा था और उनके पास ऑस्ट्रेलिया में खेलना का अनुभव भी है। आंकडों की बात करें तो मनीष ने ऑस्ट्रेलिया की सरजर्मी पर वनडे में 2 पारियों में 110 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है। दूसरी बात यह भी है कि मनीष पांडे के पास मिडिल ऑर्डर में खेलना का अच्छा अनुभव मौजूद है, जबकि केएल राहुल दबाव की स्थिती में अबतक मिडिल ऑर्डर में उतने कारगर साबित नहीं हुए हैं।