बारिश के मौसम में बालों का खास ध्यान रखना बेहद जरुरी है। इस मौसम में बाल चिपचिपे और ऑयली होने लगते है। इसकी वजह से बालों में डैंड्रफ (Dandruff) और खुजली की परेशानी हो जाती है। आगे चलकर स्कैल्प में संक्रमण या घाव की दिक्कत भी हो जाती है। डैंड्रस से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खे को अपना सकती है।
डैंड्रफ (Dandruff) के लिए पानी और एप्पलसाइडर विनेगर का बराबर मात्रा में मिलाकर तैयार कर लें। इसे अपने बालों में लगाने से पहले अपने बालों को शैम्पू से अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके बाद एप्पलसाइडर विनेगर और पानी वाला घोल लगा लें।
कुछ मिनटों तक ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद बालों को धोकर साफ कर लें। नींबू भी लगा सकती है। नींबू का रस निकालकर बालों की स्कैल्प पर लगा लें। हल्के हाथों से करीब पांच से दस मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
स्कैल्प का पीएच लेवल बना रहेगा जिससे आपको डैंड्रफ (Dandruff) कम करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा आप टीट्री ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकती है। टीट्री ऑयल की कुछ बूंदे कोकोनट ऑयल और ऑलिव ऑयल के साथ मिलाएं।
इसे बालों जड़ों में लगाकर अच्छी तरह से मसाज करें। एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी लगा सकती थी। एलोवेरा जेल को स्कैल्प में लगाकर 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। शैंपू से धो लें। एलोवेरा में मॉइस्चराज करता है डैंड्रफ दूर होता है।