Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लंबे समय तक बरकरार रहेंगे स्ट्रेट बाल, आज़माएं ये टिप्स

Hair

Hair

हमारे बाल हमारी पहचान होते है जिनकी वजह से हम सबसे अलग दिखते है।बालो का सुंदर और आकर्षित होना भरी भीड़ में हमे सबसे अलग करता है। सुंदर बाल सभी को अच्छे लगते है, और जब बात हो बालो को स्ट्रेटनिंग (straight hair) करवाने की तो लडके हो या लडकियाँ दोनों ही पीछे नहीं है।

इनका मनांना होता है स्ट्रेटनिंग (straight hair) के बाद वह सबसे अलग कर रहे है, परन्तु सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की इससे आप सुंदर तो दिख रहे है और साथ ही अपने बालो को भी खो रहे है। स्ट्रेटनिंग करवाने के बाद कुछ ऐसी बाते होती है जिन्हें ध्यान रखने की जरूरत होती है।

ध्यान न रखने की वजह से आप गंजे भी हो सकते है। तो आइये जानते है इन तरीको के बारे में………

#धूप से बचना

स्ट्रैटनिंग के बाद बाल बेहद सेंसिटिव हो जाते हैं और इसलिए उन्हें धूप, धूल, ठंडी हवा, बारिश या किसी भी तरह के प्रदूषण से बचाना चाहिए। जितना हो सके धूप में रहने से बचें क्योंकि सूरज की किरणें बालों को ज़्यादा डैमेज करती हैं।

# ठन्डे पानी का उपयोग

स्ट्रैटनिंग बालों को हमेशा ठन्डे या नार्मल पानी से धोएं। कभी भी गरम या हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें क्योंकि ये बालों से नमी छीन लेता है।

# टूथ कंघी का उपयोग

बालों को कंघी करते वक़्त या सुलझाते वक़्त टूथ कंघी का इस्तेमाल करें। गीले बालों को ब्रश ना करें, इससे वो ज़्यादा खराब हो सकते है।

# 6 महीने का अंतर

स्ट्रैटनिंग के बाद बाल कमज़ोर हो जाते हैं और इसलिए उन्हें रिकवर होने का समय दें। कम से कम 6 महीने तक कोई और ट्रीटमेंट कराने के बारे में सोचे भी ना।

Exit mobile version