Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सारा अली खान के इन दो लुक्स ने फैन्स को कर दिया अपसेट

sara ali khan

सारा अली खान

लाइफ़स्टाइल डेस्क। सारा अली खान का नाम उन सेलिब्रिटीज में शामिल किया जाता है, जो कभी अपने स्टाइलिश अंदाज से फैन्स का दिल जीत लेती हैं, तो कभी अपने अजीब फैशन सेंस को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं।आपको याद होगा कि जब एनसीबी ने ड्र्ग्स मामले में सारा को पूछताछ के लिए बुलाया था, तो ओवर फैशन ड्रेस और उनके मेकअप को देखकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हुए थे।सारा अपने आउटफिट्स को लेकर कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुकी हैं।

इसी साल दिल्ली में आयोजित Blenders Pride Fashion Tour के दौरान सारा ने रैंप ऐसी ड्रेस पहनी थी, जिसे देखकर कई लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। रैंप पर वॉक करने के लिए इंडियन फेमस फैशन डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोसला के कलेक्शन से कशीदाकारी जड़ाऊ लहंगे को चुना था, जिसे एक्ट्रेस ने बेहद हटकर अंदाज़ में स्टाइल किया।

इवेंट के लिए सारा अली खान ने डिज़ाइनर के डिज़ाइन दो अलग-अलग अटायर्स को चुना था, जिसमें एक तो भारी-भरकम वाला जड़ाऊ पिंक लहंगा, जिसे हाथ की कढ़ाई के साथ गोटा पट्टी में में डिज़ाइन किया गया था, तो वहीं दूसरा कशीदाकारी डार्क मैरून लहंगा, जिसे दिलचस्प ट्विस्ट देने के लिए रफल स्टाइल वाली 3/4 स्लीव्स के साथ टीमअप किया था।

Exit mobile version