Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आधार कार्ड में ये दो चीजें बार-बार नहीं बदलवानी चाहिए, जानें क्यों

Aadhaar Card

Aadhaar Card

किराए में रहने वाले या नौकरी में ट्रांसफर की वजह से लोग आधार कार्ड  में पता बगैरह बदलवाते रहते हैं, पता या फोटो बदलवाना तो ठीक है लेकिन दो चीजें बार-बार नहीं बदली जा सकती है। केवल एक बार ही बदलवाना चाहिए।

यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथारिटी ऑफ इंडिया – यूआईडीएआई के अनुसार जब ये दो चीजें बदलवाएं तो सावधानी के साथ ही बदलवाएं, अन्‍यथा बाद में परेशानी को सामना करना पड़ता है।

आधार कार्ड में बार बार न बदलवाने वाला डाटा जन्‍म तिथि है। यह बार बार नहीं बदली जा सकती है। इसलिए अगर आधार में जन्‍म तिथि गलत हो गई हो और बदलवाने जा रहे हैं तो इस बात का जरूर ध्‍यान रखें कि जन्‍म तिथि वही अपडेट कराएं जो सही हो। क्योंकि कुछ लोग पहले आधार कार्ड में कोई भी जन्‍म तिथि अंकित करवाते हैं, नर्सरी एडमिशन के बाद स्‍कूल के अनुसार बदलवा देते हैं। इसके बाद 10 वीं के बोर्ड के लिए फिर से बदलवाने की कोशिश करते हैं जो बदल नहीं पाती है। इसलिए इस बात को ध्‍यान में रखकर ही बदलवाएं।

वहीं, दूसरा डाटा नाम है, इसे भी ध्‍यान से अपडेट करवाएं। क्‍योंकि नाम भी बार बार नहीं बदला जा सकता है। कुछ लोग आधार कार्ड बनवाते समय शार्ट में नाम खिलवाते हैं। बाद में ठीक करवाने के लिए अपडेट करवाते हैं। स्‍पेलिंग पर ध्‍यान नहीं देते हैं।

इस पेड़ की खेती से होगी करोड़ों की कमाई, जानें पूरी डिटेल

जरूरत पड़ने पर नाम अपडेट कराने जाते हैं तो ठीक नहीं हो पाता है। इसलिए नाम भी वही अपडेट कराएं, जो सभी कागजात में हो और एक जैसा हो। यूआईडीएआई के अनुसार नाम और जन्‍मतिथ‍ में एक बार गलती हो सकती है लेकिन बार बार गलती नहीं हो सकती है। बार बार बदलवाना यानी साजिश के तहत बदलवाया जा रहा है।

Exit mobile version