Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

काफी लाभदायक होती हैं दिमाग के स्वास्थ्य के लिए ये सब्जियां

vegetables

vegetables

लाइफस्टाइल डेस्क।  दिमाग का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी हैं। अगर आपकी याददाश्त कमजोर हैं, तो आप अपने डाइट में ब्रोकली से लेकर दूसरी ऐसी सब्जियों को शामिल करें जिनसे मस्तिष्क की क्षमता बढ़ती हैं। क्योंकि पौष्टिक सब्जियों में ब्रोकली सबसे ज्यादा फायदेमंद होती है। ब्रोकली में विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट्स की काफी मात्रा होती हैं। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है, जो कि मस्तिष्क के विकास में मददगार होता है। ब्रोकली में फाइबर होने की वजह से आप इसे अपने सलाद, पास्ता, सब्जी आदि में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कैलोरी की भी भरपूर मात्रा होती हैं। तो आइए जानते हैं, ब्रोकली के अलावा कौन-सी दूसरी सब्जियां हैं ,जो दिमाग के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती हैं। पालक

पालक में आइरन और विटामिन ई पाया जाता है। पालक के सेवन से मस्तिष्क मजबूत होता हैं। इसके अलावा,  पालक में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो आपके मस्तिष्क को सुचारु रूप से कार्य करने की क्षमता प्रदान करते हैं।नट्स

बादाम, अखरोट और काजू में भी विटामिन ई की भूरपूर मात्रा होती हैं। अगर आपके शरीर में विटामिन की कमी हैं तो आपको रोज़ाना नट्स का सेवन करना चाहिए। आप करीब एक मुठ्ठी नट्स रोज खा सकते हैं, यह आपके शरीर के विकास के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। एवोकाडो

एवोकाडो फलों में सबसे ज्यादा पौष्टिक फल है। यह खाने में जितना स्वादिष्ट लगता हैं, उतना ही फायदेमंद भी हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा भी अधिक होती है। विटामिन ई का अच्छा स्त्रोत होने की वजह से यह आपके त्वचा , बाल और मस्तिष्क के विकास में मदद करता हैं।  अपनी दैनिक जरूरत को पूरा करने के लिए आप एक कप एवोकाडो का सेवन करें । इससे आपको लगभग 21 प्रतिशत विटामिन ई मिलेगा।

Exit mobile version