Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वो चुनाव के नाम पर वोट की बात करते हैं, हम काम के नाम परः मनीष सिसोदिया

गोरखपुर। दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि किसान, आम इंसान सभी चाहते हैं कि उनका भला हो. किसान, नौजवान, महिलाएं सभी चाहते हैं कि उनका भला हो. जब चुनाव आते हैं, तो लोग कहते हैं कि हमारे पैसे का क्‍या हुआ। अस्‍पताल का क्‍या हुआ।वे कहते हैं कि पहले जाति और धर्म पर बात करो। आज पहली बार आम आदमी पार्टी के रूप में खड़ी है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली में शिक्षा और स्‍कूलों में काम करके दिखाया है। नौकरियों देकर दिखाई है। ये काम यूपी में भी हो सकता है। यूपी में भी हमने विकल्‍प खड़ा किया है। उन्‍होंने कहा कि वो चुनाव के नाम पर वोट की बात करते हैं और हम काम के नाम पर वोट की बात करते हैं।

दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) मंगलवार को गोरखपुर के सहजनवां के मुरारी इंटर कालेज के प्रांगण में पहुंचे। यहां पर उन्‍होंने यहां पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर आप लोगों की बड़ी संख्‍या में देखकर लग रहा है कि कैसे अच्‍छी शिक्षा, ईमानदार राजनीति, अच्‍छे अस्‍पतालों, स्‍कूल-कालेजों की उम्‍मीद सहजनवां में भी आ चुकी है. यकीन नहीं होता, कुछ 6-7 साल पहले कुछ लोगों ने सोचा कि सारी भ्रष्‍ट हो गई है. ईमानदार राजन‍ीति की बात सोची और आम आदमी पार्टी का गठन किया।

आज देश के कोने-कोने तक ईमानदार राजनीति गांव-गांव तक पहुंच गई है। ये देखकर खुशी हो रही है। ये संदेश है ईमानदार राजन‍ीति की जगह देश में बन रही है। जो लोग परम्‍परागत रूप से ये सोचकर राजनीति किए कि एक बार धर्म के रूप में लड़ाएंगे. इसके बाद जाति के नाम पर लड़ाएंगे। उन्‍हें लगता है कि स्‍कूल की बात कौन करता है। अस्‍पताल की बात कौन करता है. वे सोचते हैं कि जाति-धर्म के नाम पर लड़ा देंगे। जब चुनाव आएंगे, तो कह देंगे कि भइया इसकी जाति ये है, उसकी जाति ये है. धर्मों-जातियों में लड़ाकर बात बन जाएगी. अब उनके हौसले खराब हो गए हैं।

क्‍योंकि सहजनवां की जनता ने सोच लिया है कि स्‍कूल, अस्‍पताल के नाम पर वोट करेंगे. दफ्तरों में जो लोग घूस चलता है। उस घूस को रोकवाने के नाम पर वोट करेंगे। आज आप लोगों की इतनी बड़ी संख्‍या में आए हैं. लोगों को ये चेहरे दिखा दीजिए। अब स्‍कूल-कालेज बनाने की राजनीति सहजनवां में चलेगी. भाजपा, सपा और बसपा को मौका देकर देखा। लेकिन, स्‍कूल किसी ने ठीक नहीं कराए। मैं यहां पर एक-दो स्‍कूल देखकर आए हैं। उन्‍होंने कहा कि आप अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और विजय उपाध्‍याय को वोट देकर देख‍िए। ये इंटर कालेज प्राइवेट स्‍कूल से अच्‍छा न हो जाए, तो आप कहिए। लखनऊ के प्राइवेट कालेज से बढि़या इंटर कालेज बनवा देते हैं।

ये जान लीजिए कि बच्‍चों को अच्‍छी शिक्षा, अच्‍छा इलाज और बिजली के बिल जीरो करना न तो भाजपा वालों को आता है। न बसपा और सपा वालों को आता है। सपा, बसपा और भाजपा की सरकार देख ली। अब अरविंद केजरीवाल की सरकार देख ली. किसी ने बिजली के ब‍िल जीरो नहीं किए। किसी ने अस्‍पताल और अच्‍छी शिक्षा के लिए काम नहीं किया। किसी ने नौकरियों पर काम नहीं किया। लेकिन जब चुनाव आया, तो सारी पार्टियों को ये सब बातें याद आ रही है। लेकिन, सारी बातें क्‍यों याद आ रही है। क्‍योंकि उनके सामने अरविंद केजरीवाल आकर खड़े हो गए हैं। पांच साल के अंदर दिल्‍ली में स्‍कूल, अस्‍पताल और बिजली के बिल जीरो करके दिखा दिए. मोदीजी-भाजपा चुनाव का इंतजार कर रही थी। आज पता चला कि गैस का सिलिंडर दोगुना रेट का होने वाला है।

पेट्रोल के दाम बढ़ने वाले हैं। कुछ लोग मजाक में कह रहे थे कि यूपी का चुनाव थोड़ी देर तक चला दो। कम से कम दाम तो नहीं बढ़ेंगे। वे चुनाव से बांधकर रखते हैं। हम काम से बांधकर रखते हैं। चुनाव से पहले अरविंद जी ने कहा था कि हमें वोट दे देना हम बिजली के बिल आधे कर देंगे। चुनाव के बाद उन्‍होंने सरकार बनते ही बिजली के बिल आधे कर दिए। अब समय आ गया है कि बिजली के बिल जीरो कर देने की बात कही। पांच साल सरकार खत्‍म होने का काम नहीं किया और बिजली का बिल फ्री कर दिया। जो कहते हैं, उससे ज्‍यादा करके दिखाते हैं। हमने कहा है कि 300 यूनिट बिजली फ्री कर देंगे, तो इससे ज्‍यादा करके दिखाएंगे. स्‍कूल-कालेज का कायाकल्‍प करने की बात कही है, करके दिखाएंगे।

Exit mobile version