Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निर्वाचन कार्यालय में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, कैश बरामद

arrested

arrested

विकास भवन के निर्वाचन कार्यालय में शुक्रवार की रात्रि में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने कार्यालय के सफाई कर्मचारी व उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8 लाख, 20 हजार, 750 रुपए बरामद कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित विकास भवन के निर्वाचन कार्यालय का लाकर तोड़ कैश चोरी हो जाने का प्रकरण सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था। इस प्रकरण में सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण द्वारा नगर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

हाई प्रोफाइल चोरी की इस मामले में एसपी के निर्देश पर एसओजी सर्विस लांस, फॉरेंसिक, डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए गए थे। मामले में शंका के आधार पर कार्यालय के सफाई कर्मचारी को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ किया गया तो वह टूट गया।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि विकास भवन स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय से 8 लाख 20 हजार 750 रुपए चोरी चले गए थे। नगर कोतवाली में तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसओजी सर्विस लांस सहित तीन टीमों को लगाया गया था।

महज 24 घंटे के भीतर टीम के प्रयास से बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी गए रुपए शत प्रतिशत बरामद कर लिए गए हैं। निर्वाचन कार्यालय में सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्त इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव वीरपुर दुबे निवासी नंदकुमार द्वारा अपने गांव के ही साथी पवन कुमार के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। वहीं घटना की खुलासा में लगी पुलिस टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Exit mobile version