Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारी नकदी देख चोर को दिल का दौरा पड़ा, अस्पताल में भर्ती होने पर खुला मामला

Thief suffered heart attack

Thief suffered heart attack

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में चोरी के बाद बैग मे ढेर सारी नकदी देखकर मारे खुशी के एक चोर को दिल का दौरा पड़ गया तो साथी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

इसी वजह से दोनों पुलिस की पकड़ में भी आ गये। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया किया कि कोतवाली देहात के चौराहे पर उरूज हैदर के जनसेवा केन्द्र से 16-17 फरवरी की रात 7.04 लाख रुपये नगदी और अन्य सामानों की चोरी हुई थी।  पुलिस ने नौशाद और एजाज को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 3.70 लाख रुपये  नकदी, दो तमंचे और एक बाइक बरामद की है।

मुख्य सचिव ने सिविल हाॅस्पीटल में सपत्नी ली कोविड वैक्सीन की पहली डोज

पुलिस हिरासत मे नौशाद ने बताया कि चोरी के बाद बैग मे इतनी नगदी देखकर एजाज को खुशी के मारे दिल का दौरा पड़ गया। उसे जिला मुख्यालय पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां उसके इलाज मे सवा लाख रूपए लग गये।

नौशाद भी 1.30 लाख रुपये जुए में हार गया। पुलिस इनके खर्चाे से ही इन तक पहुंच पायी और चोरी के मामले को सुलझा लिया।

Exit mobile version