शहर के करणी माता रोड स्थित रामायण हनुमान मंदिर में शनिवार देर रात चोरी हो गई। चोर यहां से चांदी के 4 छात्र, लड्डू गोपाल जी के अष्ट धातु की दो प्रतिमा, चांदी के श्रृंगार का सामान, हीरे के कुंडल आदि कीमती सामान चोरी कर ले गए। चोरी की यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौके पर एकत्रित हो गए। मंदिर के महंत शिव शंकर ने बताया कि चोर मंदिर से कीमती सामान चोरी कर ले गए।
ये है घर बैठे पितरों का श्राद्ध करने का तरीका, पढ़िए सटीक विधि
सीसीटीवी में चोरी की यह घटना कैद हुई है। जिसमें करीब 20 से 25 वर्ष के युवक तीन युवक मंदिर में आते हैं और शीशा काटकर मंदिर में से सामान चोरी कर ले जाते हैं। पहचान छुपाने के लिए चोरों ने मुंह पर रुमाल बांध रखा है। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।
जिस पर कोतवाल राजेश शर्मा सहित पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।