अंबेडकरनगर के शास्त्रीनगर में रविवार रात भाजपा नगर अध्यक्ष व सभासद गौरव श्रीवास्तव के घर का ताला तोड़कर लुटेरों ने करीब साढ़े 6 लाख के जेवर और 50 हजार की नकदी उड़ा दी। नगर के रिहायशी इलाके में स्थित बीजेपी नेता के घर चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ सिटी अशोक सिंह और थानाध्यक्ष अमित सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
सभासद गौरव ने बताया कि उनकी पत्नी के प्रसव के लिए परिवार लखनऊ गया था। रविवार करीब डेढ़ बजे वह परिवार के साथ लखनऊ से घर लौटे तो घर का सारा समान बिखरा पड़ा था। घर का ताला तोड़कर चोर जेवरात और नकदी उड़ा ले गए थे।
अकबरपुर थाने से करीब एक किमी की दूरी पर स्थित शास्त्री नगर रिहायशी कॉलोनियों में गिना जाता है। यहां पुलिस पिकेट के अलावा दिन-रात पुलिस की गश्ती रहती है।
इस दिग्गज नेता का हुआ निधन, मौत की वजह नहीं स्पष्ट
बावजूद इसके बेखौफ लुटेरों ने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवर व नकदी चोरी कर लिए। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया घटना की जांच की जा रही है। जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा।