चंदौली। इंडियन बैंक में चोरों ने सेंधमारी कर के चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने बैंक में 39 जेवरों के लॉकर तोड़कर 50 लाख के जेवर पार कर दिए।
सोमवार सुबह जब कर्मचारी बैंक खोलने पहुंचे, तो उनको घटना की जानकारी हुई। कर्मचारियों ने बैंक अधिकारियों के साथ पुलिस को मामले की सूचना दी।
कई आला अफसर बैंक में मौजूद हैं। सभी जांच पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस की माने तो बैंक में कैश लॉकर एकदम सेफ है। हालांकि आभूषण रखने वाले 39 लॉकर टूटे हुए हैं। पुलिस के अफसर और बैंक कर्मी बैंक का मेन गेट बंद करके अंदर मिलान कर रहे हैं।
पूर्व IPS के घर इनकम टैक्स की रेड, बेसमेंट में मौजूद लॉकरों की ली तलाशी
स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही कुछ सामने आ सकेगा। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि 50 लाख से अधिक के आभूषणों पर चोरों ने हाथ साफ किया है।