लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में बेखौफ चोरों ने रविवार रात मकान मालिक की गैर मौजूदगी में एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के गहने और हजारों रुपए की नकदी पार कर दी। सोमवार सुबह जानकारी होने पर पीडि़त ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। फिलहाल इस मामले में देर शाम तक रिपोर्ट नहीं दर्ज हो सकी थी।
वहीं बंथरा इलाके में रविवार रात चोरों ने घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर की बैटरी पार कर दी। सरोजनीनगर के दरोगा खेड़ा स्थित काशीराम कॉलोनी निवासी प्रेम सिंह परिवार सहित घर में रहकर पास में ही बुटीक चलाता है। प्रेम के मुताबिक रविवार देर शाम करीब 8.30 बजे वह अपने परिवार सहित एलडीए कॉलोनी स्थित अपनी ससुराल गया था।
सोमवार सुबह जब वह वापस लौटा तो मकान के ताले टूटे देख उसके होश उड़ गए। मकान के अंदर सभी कमरों के ताले टूटे होने के साथ ही अलमारी व संदूको के भी ताले टूटे मिले और सारा सामान बिखरा पड़ा था। प्रेम ने छानबीन की तो अलमारी और संदूक में रखे करीब 1 लाख रुपए रुपए से अधिक कीमत के गहने और 11 हजार रुपए गायब मिले। उसने आनन-फानन घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट गई।
दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज करा महिला ने लगाई फांसी, घरेलू विवाद से थी क्षुब्ध
फिलहाल पुलिस चोरों का सुराग लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। वहीं देर शाम तक पीडि़त की तहरीर पर रिपोर्ट नहीं दर्ज हो सकी थी। उधर बंथरा के नारायनपुर निवासी किसान लाल बहादुर के मुताबिक उसका ट्रैक्टर रोज की तरह रविवार रात भी घर के बाहर दरवाजे पर खड़ा था। तभी चोरों ने ट्रैक्टर की बैटरी पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार सुबह जानकारी होने पर लाल बहादुर ने घटना की सूचना पुलिस को दी।