Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पार्ट्स की दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

steal

Steal

बांदा शहर कोतवाली अंतर्गत पीली कोठी मोहल्ले में स्थित मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान में चोर घुसे और कीमती पार्ट्स चोरी करके गत्ते में भरकर नौ दो ग्यारह हो गए लेकिन इनकी फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । इससे इन चोरों की पहचान भी हो गई।

ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाने वाले मोहम्मद इम्तियाज ने बताया कि चोर मंगलवार की रात लगभग 1.37 बजे छत के रास्ते दुकान में पहुंचे और कीमती पार्ट्स को गत्ते में भरकर लेकर चले गए। मंगलवार को सवेरे घटना की जानकारी हुई जिससे पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस में घटनास्थल का निरीक्षण किया।

भुक्तभोगी के मुताबिक पहले तो घटना अज्ञात चोरों द्वारा लग रही थी। मेरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब है। इस बीच अगल बगल के दुकानदारों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उन चोरों के फोटो सामने आ गए। जिन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

यह चोर अगल-बगल की दुकानों में काम करते रहे हैं और हमारी दुकान में भी काम कर चुके हैं। इनमें मोहित निगम, इमरान उर्फ राजू और छोटू उर्फ तुत्तल के रूप में इनकी पहचान हुई है। भुक्तभोगी के मुताबिक चोर लगभग तीन लाख का पार्ट्स चुराने में कामयाब रहे हैं।

इस मामले की जांच अलीगंज चौकी इंचार्ज संजय कुमार सिंह कर रहे हैं। नामित चोरों में एक को हिरासत में लिया गया है जबकि दो अभी फरार बताए जा रहे हैं।

Exit mobile version