Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चोरों ने मचाया तांडव, एक ही रात में चार घरों से पार किया लाखों का माल

steal

Steal

औरैया के कंचौसी चौकी क्षेत्र के गांव कंचौसी गांव में रविवार रात में गांव के चार घरों पर चोरों ने धावा बोला। नकदी समेत लाखों के जेवरात चोर उठा ले गए। पीड़ितों ने चौकी पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस छानबीन में जुटी है।

गांव निवासी दुर्गेश दोहरे पुत्र पुत्ती लाल पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि रात में वह स्वजन के साथ घर की छत में सो रहे थे। देर रात चोरों ने घर के पीछे से घर में दाखिल हुए चोरों ने कमरे में घुसकर चोरों ने बक्से में रखी 27 हजार की नकदी व लाखों के जेवरात और खेती के कागजात पर हाथ साफ कर दिया। सुभाष चंद्र ने तहरीर में बताया है कि वह परिवार सहित अपने घर के बाहर सो रहे थे। चोरों ने उनके सूटकेस से लड़के के बीएड के एडमिशन के लिए रखे 35,000 नकद पार कर लिए।

इसी गांव के वेदप्रकाश ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि वो परिवार सहित छत पर सो रहे थे रात्रि में चोरो ने घर के पीछे से घुसकर सेफ की अलमारी में बिजली के बिल के लिए रखे 38,000 नकद रुपये व 02 जोड़ी तोड़िया और एक जोड़ी बाला पार कर ले गए।

अरविंद त्रिवेदी ने तहरीर देकर बताया उनके घर से 3,000 रुपये नकद व 06 चांदी के सिक्के और एक जोड़ी तोड़िया और एक जोड़ी सोने की झुमकी पर हाथ साफ कर दिया। गांव निवासी इस्लाख खा के घर से दो जोड़ी तोड़िया व 800 रुपये नकद पार कर ले गए।

क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताबड़तोड़ हो रही चोरियों से ग्रामीण सकते में है। लगातार हो रही चोरियां पुलिस की रात्रि गस्त एवं डायल 112 की पेट्रोलिंग पर सवालिया निशान लगा रही हैं।पिछले माह कंचौसी गांव सटे गांव बिहारीपुर व ढिकियापुर में लाखों रुपये की चोरी का पुलिस अभीतक खुलासा नही कर पाई है। कंचौसी चौकी इंचार्ज चन्द्रिकप्रसाद ने बताया कि छानबीन की जा रही है। घटना का जल्द राजफाश किया जाएगा।

 

Exit mobile version