लखनऊ। विभूतिखण्ड इलाके में बेखौफ बदमाश घर का ताला तोड़कर घरेलू सामन पार कर भाग निकले। पीडि़त की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना प्रभारी विभूतिखण्ड ने बताया कि ओमेक्स हाइट्स अपार्टमेंट निवासी उदय नारायन गुप्ता का एक अन्य मकान विक्रान्तखण्ड में है।
गुरूवार को पीडि़त अपने विक्रान्तखण्ड में स्थित मकान में गया था। पहुंचने पर उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है और अन्दर सामान अस्त-व्यस्त है। चोरी की आशंका पर पीडि़त ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी।
फर्जी लाइसेंस पर असलहा खरीदने–बेचने का फरार इनामी आरोपी झारखंड से गिरफ़्तार
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीडि़त का कहना है कि अज्ञात बदमाश उनके घर से वायरिंग का तार, टोंटी व अन्य घरेलू सामान पार कर ले गए हैं।