Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चोरों का आतंक, रिटायर बैंक मैनेजर के घर से लाखों की चोरी

steal

Steal

मड़ियांव थाना क्षेत्र के केशवनगर चौकी के पास बेखौफ चोरों ने एसबीआई के रिटायर्ड मैनेजर के बंद मकान को निशाना बनाते हुए हजारों की नकदी समेत लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया।

घटना के समय पीड़ित परिवार दीवाली मनाने के लिए अपने मूल निवास कानपुर गया हुआ था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर मड़ियांव विपिन कुमार सिंह ने बताया कि केशवनगर निवासी नंदकिशोर एसबीआई से मैनेजर के पद से रिटायर है। दिवाली मनाने के लिए वह 14 नवंबर को घर में ताला लगाकर सपरिवार अपने मूल निवास कानपुर गए थे।

ट्रेडर्स कारोबारी के घर में चोरी, लाखों के जेवर चोरी, CCTV खंगाल रही है पुलिस

मंगलवार को लौटने पर घर का ताला टूटा मिला। अंदर जाने पर कमरे और अलमारियों के भी ताले टूटे और सामान बिखरा हुआ मिला।

पीड़ित के मुताबिक चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर काफी मात्रा में जेवर और करीब 50 हजार रुपये चोरी कर ले गए। इंसपेक्टर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और चोरों को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे है।

Exit mobile version