Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राज्यमंत्री मोहसिन रजा के रिश्तेदार के घर चोरों ने बोला धावा, मुक़दमा दर्ज

steal

Steal

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने राज्यमंत्री मोहसिन रजा के रिश्तेदार के सूने घर को पाकर चोरी कर ली। पीड़ित ने चोरी की शिकायत पुलिस से की है।

प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दुबे ने सोमवार को बताया कि राज्यमंत्री मोहसिन रजा के रिश्तेदार हुसैन रजा महताब बाग में परिवार संग रहते हैं। हुसैन रजा पंजाब नेशनल बैंक में अयोध्या मंडल की शाखा में प्रबंधक हैं। जिन्होंने अपनी तहरीर में बताया है कि शुक्रवार को वे परिवार संग चौक के राजा बाजार स्थित पुश्तैनी घर पर गये थे।

रविवार रात को उनके पड़ोसी ने दरवाजे का ताला टूटा देखकर उन्हें सूचना दी। रजा हुसैन जब परिवार संग घर पहुंचे तो देखा कि कमरे में रखी अलमारियों के ताले टूटे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने सोमवार को घर में हुई चोरी की जानकारी पुलिस को दी है। उन्होंने लाखों के नुकसान की बात कहते हुए चोरी गए सामानों की सूची जल्द ही पुलिस को देने की बात कही है।

मेरी हत्या के लिए दी गई 5 करोड़ की सुपारी, बिना एंट्री के जेल में रहे हैं लोग : मुख़्तार

थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात में चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है, जल्द ही खुलासा किया जायेगा। पीड़ित हुसैन रजा के घर के पास ही राज्यमंत्री मोहसिन रजा का भी घर है, लेकिन वे यहां पर नहीं रहते हैं। हुसैन रजा की पत्नी, मोहसिन रजा की रिश्ते में बहन लगती है।

Exit mobile version