Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चोरों ने की एलआईसी एजेंट के घर में चोरी

steal

Steal

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच शहर के कोतवाली देहात अंतर्गत मोहल्ला रायपुर राजा निवासी एलआईसी एजेंट के घर में चोरों ने दिनदहाड़े घुसकर चोरी (Steal) की वारदात को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है। चोरी उस समय हुई जब एलआईसी एजेंट सोमवार को पत्नी के साथ पुत्र को लखनऊ एयरपोर्ट छोड़ने के लिए गए थे। तभी चोरों ने उनके घर से लाइसेंसी रिवाल्वर समेत करीब 20 लाख की चोरी की है।

पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के मोहल्ला रायपुर राजा निवासी सरदार भूपेंद्र सिंह एलआईसी एजेंट हैं। साथ ही वह गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा प्रबंध समिति के महामंत्री भी हैं। उनका पुत्र कनाडा जा रहा था। भूपेंद्र सिंह पत्नी के साथ पुत्र को छोड़ने लखनऊ एयरपोर्ट गए थे।

इसी बीच चारों ने घर में घुसकर एलआईसी एजेंट की लाइसेंसी रिवाल्वर, चार से पांच लाख रूपये नकदी, 12 लाख मूल्य के सोने चांदी के जेवरात समेत 20 लाख की चोरी (Steal) कर फरार हो गए। दीवार से चोरों को कूदते हुए मोहल्ले के लोगों ने देखा। इसके बाद परिवार को सूचना दी।

भूपेंद्र ने बताया कि भाई ने ऑनलाइन शिकायत की है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है और सीसीटीवी में कैद चोरी करने वाले युवकाें की पड़ताल कर रही है।

कोतवाली देहात पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच की है। इस मामले में कोतवाल मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है। सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version