Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चोरों ने दो घरों से चोरी किए लाखों के जेवर-नगदी

steal

Steal

मथुरा। नौहझील थाना क्षेत्रान्तर्गत गांव हसनपुर के दो घरों से चोर बीती रात लाखों रुपये के जेवर और नगदी चुरा (stole) ले गए। घरवालों को शुक्रवार सुबह घटना का पता लगा तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की। पुलिस अधीक्षक देहात ने जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करने की बात कही है।

थाना नौहझील के गांव हसनपुर के रहने वाले सत्तो सिंह डागुर के परिवार के ज्यादातर लोग जाहरवीर बाबा दर्शन करने के लिए गए थे। घर में दो वृद्ध थे। इसी दौरान बीती रात घर में छत के रास्ते से चोर घुसे और जेवर (करीब 10 तोले सोना व 1 किलोग्राम चांदी) सहित 18 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गये। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह जगने के बाद हुई तो पुलिस को सूचना दी।

इधर दूसरी घटना गांव हसनपुर में जरेलिया मोड़ पर हुई। यहां रहने वाले शंकर लाल के घर में चोर 10 फीट की दीवार पर लगे लोहे के कांटों के तार को काटकर घर में घुस गए। कमरे में सो रहे बेटा-बहू के कमरे की बाहर से बंद कर दिया और अलमारी व बक्शों का ताला तोड़कर उसमें रखे (15 तोला सोना, ढाई किलोग्राम चांदी व दो लाख पैंसठ हजार रुपये) चोरी कर ले गये।

मुठभेड़ में एक गो तस्कर गिरफ्तार

घटना की जानकारी तब हुई जब दरवाजा खुलवाने के लिए चाचा के लड़के को फोन किया। अलमारी व बक्शों का ताला टूटा हुआ व सामान बिखरा देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। चोरी होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

एसपी देहात श्रीश चन्द ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को जल्द ही चोरी की घटना के खुलासा करने को निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version