Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चोरों ने फौजी के घर में लगायी सेंध,लाखों का माल पार

steal

Steal

कौशांबी। जिले के सैनी क्षेत्र में शातिर चोरों (Thieves ) ने फौजी के घर में सेंधमारी कर ढाई लाख रूपये की नगदी और दस लाख के आभूषण पर हाथ साफ (Stole) कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सिराथू कस्बा के पावर हाउस रोड परसीपुर मोहल्ले निवासी राजेंद्र कुमार सेना मे पंजाब में तैनात है। फौजी के नवनिर्मित मकान में पत्नी राजकुमारी बच्चों के संग रहती थी। बच्चे प्रयागराज में पढ़ने लगे तो वह कैंट इलाके में किराए का कमरा लेकर रहने लगी और कभी-कभार सिराथू अपने मकान के देखने के लिए आती थी।

उन्होने बताया कि मकान की रेकी कर शातिर चोरों ने सोमवार और मंगलवार की रात सेंधमारी की और लोहे की अलमारी का लॉक तोड़कर ढाई लाख रूपये की नगदी, आठ तोला सोना एवं डेढ़ किलो चांदी के आभूषण चोरी कर लिये। आज दोपहर बाद पड़ोसियों ने बाहर का ताला टूटा हुआ देख राजकुमारी को इसकी सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version