Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिवमंदिर से शिवलिंग उखाड़कर ले गए चोर

Theft

Theft

हमीरपुर। बिंवार थाना क्षेत्र के छोटी बान्धुर गांव में गुरुवार को प्राचीन शिवमंदिर से शिव लिंग उखाड़कर चोरी (Stole) होने से ग्रामीणों में आक्रोश गहरा गया है। चोरों ने नंदी की प्रतिमा को भी उखाड़कर ले गए है। घटना की सूचना पर अधिकारियों ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।

बिंवार क्षेत्र के बांधुर खुर्द गांव में विरमा नदी किनारे एक पुराना शिवमंदिर स्थित है। यहां अज्ञात लोग शिव मंदिर में धावा बोलकर शिव लिंग ही उखाड़कर चोरी कर ले गए है। नंदी की प्रतिमा भी चोर ले गए है। मंदिर में तोड़फोड़ भी की गई है।

इस घटना से गांव के लोग गुस्से में है। गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। गांव के अजय सिंह व आदर्श कुमार ने बताया कि गांव में माहौल खराब करने की नियत से अराजकतत्वों ने यह घटना की है।

एसडीएम आरपी मिश्रा ने आज दोपहर बताया कि मंदिर से चोर शिवलिंग व नंदी की प्रतिमा उखाड़कर चोरी कर ले गए है। मंदिर की देखरेख करने वाले अरिमर्दन सिंह चित्रकूट दूसरा शिव लिंग लेने गए है। उनके आते ही तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज होगा। बताया कि घटना की जांच पुलिस कर रही है। जल्द ही घटना के दोषी लोग पकड़े जाएंगे।

Exit mobile version