Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चोरों का आतंक, तीन घरों से नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी

लखनऊ। निगोहां इलाके के दयालपुर गांव में चोर वकील समेत तीन घरों को निशाना बनाकर हजारों की नगदी समेत लाखों के जेवरात पार कर भाग निकले। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस पिकेट के चंद कदमों की दूरी होने के बावजूद इतनी बड़ी चोरी की वारदात हो गई।

दयालपुर गांव के रहने वाले वकील शुभम मिश्रा के अनुसार सोमवार रात वह और घर के अन्य सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। तभी बेखौफ चोरों ने छत के रास्ते से उनके घर में घुसे और कमरे में रखा बक्सा से 22 हजार नकदी व लगभग एक लाख के जेवरात व उनके चाचा ईंट भट्ठेे के मुनीम हरिकृष्ण की पैंट रखा 50 हजार रुपए उठा ले गए।

जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण, खामियों को दूर करने के निर्देश

वहीं दूसरी चोरी लाल मोह मद व अलग रह रहे इनके भाई इस्लाम के घर में भी छत के रास्ते घुसे चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 50 हजार के जेवरात व 1500 रुपये नगदी उठा ले गए। सुबह घर का समान बिखरा पड़ा देख तीनों पीडि़तों को चोरी की जानकारी हुई तो डायल 112 पर मामले की सूचना दी।

दयालपुर गांव में इस्लाम और लाल मोह मद के घर से मात्र 50 मीटर पर ही पुलिस पिकेट रहती है। उससे कुछ दूरी पर ही शुभम का घर भी है ग्रामीणों ने बताया पिकेट ड् यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी नदारत रहते हंै।

Exit mobile version