नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय 23 जनवरी को तीसरे अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) स्मृति व्याख्यान का आयोजन करेगा। व्याख्यान सिंगापुर के विदेश मंत्रालय के पूर्व स्थायी सचिव और वर्तमान में मध्य पूर्व संस्थान, सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के अध्यक्ष राजदूत बिलाहारी कौसिकन द्वारा दिया जाएगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को बताया कि व्याख्यान का विषय ‘वैश्विक अनिश्चितता का भविष्य’ होगा। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
विकास के नाम पर विनाश के बीज बोने में ही दिलचस्पी रखती है भाजपा: अखिलेश यादव
विदेश मंत्रालय के अनुसार यह स्मारक व्याख्यान श्रृंखला दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री एवं राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में भारत की विदेश नीति को स्वरूप देने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।