Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राज्यसभा में विपक्ष के बहिष्कार के बीच कृषि संबंधी तीसरा विधेयक भी पास

तीन श्रम सुधार विधेयकों को मंजूरी Three Labor Reform Bills approved

तीन श्रम सुधार विधेयकों को मंजूरी

 

नई दिल्ली। राज्यसभा में विपक्ष के विरोध के बावजूद आज ऊपरी सदन से वस्तु संशोधन विधेयक पास हो गया है। इसके साथ ही कृषि संबंधी तीनों विधेयकों को मोदी सरकार ने उच्च सदन से पास करवा लिया है।

राज्यसभा से निलंबित आठ सांसदों के समर्थन में एक दिन का उपवास रखेंगे शरद पवार

राज्यसभा ने आज अनाज, दलहन, तिलहन, खाद्य तेल, प्याज और आलू को आवश्यक वस्तुओं की सूची से हटाने के प्रावधान वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है। राज्यसभा ने राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक, 2020 को पारित कर दिया है। राज्यसभा से बैंकिंग नियमन (संशोधन) विधेयक, 2020 पास हो गया है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि कांग्रेस राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों के अमर्यादित आचरण का विरोध करेगी। राज्यसभा के निलंबित सदस्यों द्वारा अपने आचरण के लिए माफी मांगने के बाद ही हम निलंबन रद्द करने पर विचार करेंगे।

Exit mobile version