Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अगस्‍त के अंत तक आएगी कोरोना की तीसरी लहर, हर रोज मिलेंगे 1 लाख एक्टिव केस – ICMR

अगस्‍त के अंत तक आएगी थर्ड वेव, हर रोज मिलेंगे 1 लाख कोरोना केस

नई दिल्‍ली. विश्‍व स्वास्थ्‍य संगठन (WHO) की चेतावनी के बाद अब इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आशंका जताई है। ICMR का अनुमान है कि थर्ड वेव अगस्त के अंत तक आ जाएगी। देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से खत्‍म भी नहीं हुई है कि तीसरी लहर की चेतावनी जारी कर दी गई है.

टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना का साया, खेल गांव में दो और बाहर का खिलाड़ी पॉजिटिव

अगस्त के अंत तक आ सकता है

तीसरी लहर की चेतावनी देते हुए इंडियन कांउसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डिवीजन ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड कम्युनिकेबल डिजीज के प्रमुख डॉक्टर समीरन पांडा ने कहा, भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर अगस्त के अंत तक आएगी. उन्‍होंने अनुमान लगाया है कि उस वक्‍त हर दिन लगभग 1 लाख मामले सामने आया करेंगे.

डॉक्टर ने कहा, अगर वायरस आगे नहीं बदलता है तो ये पहली लहर के सामान ही होगा, लेकिन अगर वायरस ने अपना रूप बदला तो स्थिति बहुत ज्‍यादा खराब हो सकती है.

देश में कोरोना के 41 हजार से ज्यादा मिले एक्टिव केस, रिकवरी दर बढ़कर 97% हुआ

पहले की तरह विनाशकारी कम

कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच उन्‍होंने कहा कि आने वाली लहर दूसरी लहर की तरह विनाशकारी नहीं होगी. प्रोफेसर पांडा का मानना ​​​​है कि कम टीकाकरण दर और लॉकडाउन में छूट के कारण कोरोना केस में तेजी से वृद्धि हो सकती है.

थर्ड वेव का आगाज हो चुका है

प्रोफेसर पांडा ने कहा, मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम कह सकते हैं कि तीसरी लहर आ चुकी है. उन्‍होंने कहा कि अगर तीसरी लहर को रोकना है तो लोगों को अभी से शादी समारोह और पार्टी में जाने से बचना होगा और मास्‍क का प्रयोग करना ही होगा.

यूपी में रद्द हुई कांवड़ यात्रा, कोरोना महामारी के चलते योगी सरकार ने लिया फैसला

वैक्सीनेशन से तीसरी लहर का खतरा कम

प्रोफेसर पांडा ने माना कि भारत को एक रणनीतिक टीकाकरण अभियान की जरूरत है. उन्‍होंने जोर देते हुए कहा कि इस दौरान जितना कम हो सके यात्रा करनी चाहिए. पांडा के मुताबिक वैक्‍सीन लगवाने से संक्रमण की दर को कम किया जा सकता है और तीसरी लहर का खतरा भी कम हो सकता है.

Exit mobile version