कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार सुस्त पड़ती नजर आ रही है। वही कोरोना की थर्ड वेव की आशंका के बीच कई राज्यों में संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोविड-19 को लेकर अहम चर्चा की। हिल स्टेशन, पर्यटन स्थलों पर उमड़ रही भीड़ को लेकर पीएम मोदी ने चिंता व्यक्त की और लोगों से सावधानी बरतने को कहा।
वैक्सीनेशन में पूर्वोत्तर राज्य आगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से चर्चा के दौरान कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर पूर्वोत्तर के राज्य जिस तरह आगे बढ़ रहे हैं, वह बधाई के पात्र हैं। जिन राज्यों में अभी कमी महसूस हो रही है, वहां पर भी इसपर ज़ोर देने की ज़रूरत है।
#WATCH | “It’s a matter of concern, that people are travelling without face masks at hill stations & market places,” says Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/O8TG3vypeY
— ANI (@ANI) July 13, 2021
बहुरूपिया है कोरोना का हर वेरिएंट
पीएम मोदी ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान अलग-अलग सरकारों ने काम किया है। पूर्वोत्तर के कुछ जिलों में मामले बढ़े हैं, ऐसे में सतर्क रहने की ज़रूरत है। पीएम मोदी ने कहा कि कंटेनमेंट नीति पर ज़ोर देकर ही सही एक्शन लिया जा सकता है।
IB का दावा: आतंकियों के निशाने पर UP-बिहार के मजदूर, ट्रेन को उड़ाने की थी तैयारी
पीएम ने कहा कि हमें कोरोना के हर वैरिएंट पर नज़र रखनी होगी, ये बहरुपिया है और बार-बार अपना रंग बदलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हिल स्टेशन पर जो भीड़ उमड़ रही है, वो चिंता का विषय है। यहां लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं।
To combat the possible third wave of COVID19, we need to continue to accelerate the vaccination process: PM Modi to Chief Ministers of the North-Eastern states pic.twitter.com/2V6LKlKy60
— ANI (@ANI) July 13, 2021
पीएम मोदी ने पर्यटकों को चेताया…
पीएम मोदी ने कहा कि लोग तर्क दे रहे हैं कि तीसरी लहर से पहले वो घूम रहे हैं, लेकिन तीसरी लहर खुद नहीं आएगी उसे इसी तरह लाया जाएगा। वैक्सीनेशन के मसले पर हमें हर किसी की जागरुक करना होगा।
पिछले एक हफ्ते में पूर्वोत्तर के राज्यों में कोरोना के मामले अचानक से तेज़ हुए हैं। हालात ये हैं कि हर पांच में से तीसरा ऐसा जिला जहां पॉजिटिविटी रेट दस फीसदी से ऊपर है, वह पूर्वोत्तर के राज्य का ही है।