टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस में सलमान खान सालों से होस्टिंग करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस साल जहां शो का मंच बदला है तो वहीं शो के होस्ट के बदलने की भी खबर है। पिछले दिनों बिग बॉस को ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर रिलीज करने की अनाउसंमेंट की गई थी। इस ऐलान के बाद अब खबर आई है कि शो को OTT पर सलमान नहीं बल्कि करण जौहर होस्ट करेंगे।
करण ने शो कही ये बात
IANS के मुताबिक करण जौहर ने इस शो को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जताई है। उन्होंने बताया ‘मेरी मां और मैं बिग बॉस के बहुत बड़े फैन हैं और एक दिन के लिए भी इसे मिस नहीं करते। व्यूअर के तौर पर यह मुझे अपने ढेर सारे ड्रामे से बहुत एंटरटेन करता है। दशकों से, मुझे शोज होस्ट करना पसंद है और अब बिग बॉस ओटीटी…यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी।’
शिल्पा का राज की कंपनी को इस्तीफा, एक्ट्रेस ज्यादातर बिजनेस में थी कुंद्रा की पार्टनर
‘बिग बॉस ओटीटी में बहुत सारा सेंसेशन और ड्रामा होगा। मुझे आशा है कि मैं दर्शकों और दोस्तों की उम्मीद पर खरा उतर पाऊंगा। कंटेस्टेंट्स के साथ वीकेंड का वार मेरे अपने स्टाइल में मजेदार होगा। बस इंतजार करें।’
इस दिन लॉन्च होगा बिग बॉस ओटीटी
करण जौहर बिग बॉस ओटीटी के पहले छह हफ्तों को होस्ट करेंगे। इसका प्रीमियर 8 अगस्त को डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर होगा। डिजिटल रिलीज के बाद बिग बॉस 15 को उसके पुराने प्लटफॉर्म यानी कलर्स चैनल पर लॉन्च किया जाएगा।
बता दें सलमान खान ने ईद-उल-अजहा के दिन बिग बॉस ओटीटी का प्रोमो रिलीज किया था। प्रोमो में उन्होंने शो के बारे में बताया कि इस बार बिग बॉस में ढेर सारा ड्रामा, पागलपंती होगी। शो में जनता फैक्टर होगा जो कि जनता को पावर्स देगी। फिलहाल शो के कंटेस्टेंट्स के नाम पर चर्चा चल रही है।