बंगाली और साउथ इंडियन फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी किसी पहचा की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कम वक्त में सिनेमा जगत में अपना बड़ा नाम कमा लिया है.
एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 19 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जो उनकी अदाओं के दीवाने हैं.
त्रिधा चौधरी भी अपने फैंस को कभी नराज नहीं करती हैं और अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में त्रिधा चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बिकिनी फोटो पोस्ट की है जिसमें वो बेहद हॉट लग रही हैं. इस फोटो के साथ त्रिधा ने कैप्शन में लिखा- “ईजी, ब्रीजी, जैपनीजी.” त्रिधा की ये फोटो साउथ बीच मियामी की है.
ये पहली बार नहीं है जब त्रिधा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बिकिनी फोटोज शेयर की हैं. कुछ दिन पहले ही त्रिधा ने एक और ग्लैमरस फोटो ब्लैक बिकिनी में पोस्ट की थी जिसमें बेहद गजब की लग रही थीं.
त्रिधा ने सृजित मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट की गई बंगाली फिल्म ‘Mishawr Rawhoshyo’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी.
त्रिधा, चार्जशीट नाम की एक हिंदी फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. जल्द ही वो यशराज फिल्म के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘शमशेर’ में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर , वाणी कपूर और संजय दत्त लीड रोल में होंगे.
साल 2020 में एम एक्स प्लेयर वेब सीरीज पर रिलीज हुई सीरीज ‘आश्रम’ में त्रिधा का किरदार काफी पसंद किया गया था. इस सीरीज में बॉबी देओल लीड रोल में नजर आए थे.
एक्ट्रेस काजोल ने मां के लिए कही ऐसी बात, सुनकर रो पड़ी तनुजा
साल 2020 में ही त्रिधा, अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ में भी नजर आ चुकी हैं. इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह का अहम किरदार था.
भोजपुरी दर्शक भी त्रिधा चौधरी से काफी अच्छे से परिचित हैं क्योंकि इसी साल होली के सीजन में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का गाना ‘बबुनी तेरे रंग में’ रिलीज हुआ था.
‘बबुनी तेरे रंग में’ गाने में पवन सिंह के साथ त्रिधा चौधरी नजर आई थीं. इस गाने को प्रोड्यूस और म्यूजिक दिया था म्यूजिक कंपोजर जोड़ी सलीम-सुलेमान ने.