Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

26 साल की छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह चली यह अभिनेत्री

Song Yoo-Jung Death

Song Yoo-Jung

नई दिल्ली। साउथ कोरिया की मशहूर अभिनेत्री सॉन्ग यू-जुंग 26 साल की छोटी सी उम्र में यह दुनिया छोड़कर चली गयीं। आपको बता दें कि सॉन्ग यू-जुंग का निधन कुछ दिन पहले 25 जनवरी को हुआ।

लाल किले की घटना पर किसानों ने मांगी माफी, 1 फरवरी को संसद मार्च किया रद्द

लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि उनकी मौत के कारण का पता नहीं चल सका है। इतनी कम उम्र में सॉन्ग यू-जुंग के निधन से पूरे विश्व में शोक छा गया है और दुनियाभर के उनके समर्थक उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सॉन्ग ने टीवी शोज़ और म्यूज़िक वीडियोज़ में अपने काम से पहचान बनायी थी। उन्होंने 2013 में सिट-कॉम शो गोल्डन रेनबो से एक्टिंग की पारी शुरू की थी।

Exit mobile version